Samachar Nama
×

IPL 2021 92 रनों पर ढेर हुई RCB तो Deepika Padukone का 11 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल
 

rcb

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।। विराट कोहली की अगुवाई  वाली आरसीबी को बीते दिन केकेआर के खिलाफ मैच में   9 विकेट से करारी हार झेलनी  पड़ी । मुकाबले में आरसीबी की और से खराब प्रदर्शन देखने को मिला । विराट कोहली की टीम   पहले खेलते हुए 92 रनों पर जाकर ढेर हो गई और टीम को   करारी हार मली । मुकाबले में आरसीबी के 92 रनों पर आउट होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पदुकोण का  11 साल पुराना ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि    आईपीएल के शुरुआती सीजन में दीपिका    आरसीबी की  जबरदस्त फैन रही हैं।

IPL 2021, PBKS vs RR पंजाब की टक्कर  राजस्थान से, देखें दोनों टीमों की Playing 11
 

RCB VS KKR --77.jpg

वह अक्सर आरसीबी के मैच देखते हुए भी नजर  आती थीं। साल 2010 में आरसीबी ने एक मैच में राजस्थान रॉयल्स को  92 रन पर ढेर कर दिया था , जिसके बाद  दीपिका ट्विटर पर रॉयल्स को  लेकर तंज कसा  था । आरसीबी ने वह मुकाबला      10 विकेट से जीता था। दीपिका का यही ट्वीट पर अब  आरसीबी के  92 रनों पर ढेर होने के बाद वायरल हो  रहा है ।

 IPL 2021 डगआउट में गुल खिला रहा है Kohli की टीम का यह खिलाड़ी, Viral Photo ने मचाई सनसनी
 

RCB VS KKR --77.jpgदीपिका ने तब अपने ट्वीट में लिखा था,  92!! यह भी कोई स्कोर है !? शानदार आरसीबी, आगे बढ़ते रहो! मैं पूरी तरह आपके साथ हूं। मैं इसका हर सेकेंड लाइव देख रही हूं।!गौरतलब  हो कि    मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज  केकेआर के गेंदबाजों के सामने    बेबस नजर आए।  

 IPL 2021 KKR के खिलाफ मिली  शिकस्त से भड़के कप्तान Kohli,  इनको बताया हार का गुनहगार
 

KKR

केकेआर के लिए वरुण चक्रव्रती ने    13 रन  देकर 3 विकेट लिए, वहीं आंद्रे रसेल ने भी  9 विकेट देकर 3 विकेट लिए । इसके अलावा बाकी गेंदबाजों का भी जलवा रहा है।दूसरी ओर केकेआर के सामने आसान सा लक्ष्य था। कोलकाता ने शुभमन गिल की 48  रनों की पारी  और  वेंकटेश अय्यर की   41 रनों की पारी के दम पर जीत हासिल की ।
 

Deepika Padukone-1-1


 

Share this story