IPL 2021 KKR के खिलाफ मिली शिकस्त से भड़के कप्तान Kohli, इनको बताया हार का गुनहगार
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत शानदार शुरुआत नहीं रही है और बीते दिन केकेआर के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा । केकेआर और आरसीबी के बीच अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया।
IPL 2021 RCB पर KKR की धमाकेदार जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

मुकाबले में आरसीबी की टीम पहले खेलते हुए 92 रनों पर जाकर ढेर हो गई और इसके जवाब में केकेआर ने आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल किया । अपनी टीम को मिली शर्मनाक हार पर कप्तान विराट कोहली जमकर भड़के हैं और उन्होंने हार का ठीकरा आरसीबी के बल्लेबाजों पर फोड़ा । कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम एक समय पर अच्छी स्थिति में नजर आ रहे थे, लेकिन हमने 20रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। विराट कोहली ने शर्मनाक हार के बाद कहा, अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था ।
IPL 2021 RCB पर भारी पड़ी KKR, 9 विकेट से दी करारी मात

हमने इतनी अधिक ओस की उम्मीद नहीं की थी। एक विकेट पर 42 रन के बाद 20 रन के आसपास पांच विकेट गंवा दिए। यह आंखें खुलने की तरह है । दूसरे चरण की शुरुआत में ही ऐसा होने के बाद हमें पता है कि किन क्षेत्रों हमें काम करना है।
Team India का जून 2022 तक का Schedule हुआ जारी, जानिए कब किसी टीम से होने वाली है भिड़ंत

कप्तान कोहली ने साथ ही कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए आंखें खोलने वाला रहा और टीम को अब पता है कि किन विभागों में काम करना है।केकेआर की ओर से मुकाबले में घातक गेंदबाजी की गई। वरुण चक्रव्रर्ती और आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए ।इन गेंदबाजों के आगे आरसीबी बल्लेबाज बेबस नजर आए।


