IPL 2021 RCB पर KKR की धमाकेदार जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 31 वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से करारी मात देने का काम किया । मुकाबले में आरसीबी की टीम 19 ओवर में 92 रनों पर जाकर ढेर हो गई , वहीं इसके जवाब में केकेआर ने 10 ओवर मे 1 विकेट खोकर जीत अपने नाम की। मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे ।
IPL 2021 RCB पर भारी पड़ी KKR, 9 विकेट से दी करारी मात

वहीं केकेआर के लिए ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 48 रन और वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर केकेआर के लिए सबसे ज्यादा तीन -तीन विकेट वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने लिए । मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
Team India का जून 2022 तक का Schedule हुआ जारी, जानिए कब किसी टीम से होने वाली है भिड़ंत

आरसीबी के खिलाफ केकेआर की धमाकेदार जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेयरबदल भी हुआ है। दरअसल केकेआर की टीम ने जीत के साथ दो अंक अर्जित किए । कोलकाता की टीम अब 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं आरसीबी की टीम हार के बाद भी 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
IPL 2021 मैदान पर उतरते ही कप्तान Virat Kohli ने RCB के लिए लगाई 'डबल सेंचुरी'

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चेन्नई सुपरकिंग्स 12 अंक के साथ हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है और उसके भी 12 अंक हैं।वहीं मुंबई इंडियंस 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। आरसीबी अगर केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो प्लेऑफ की रेस में खुद को और मजबूत करती । हालांकि आने वाले मैचों में आरसीबी के पास वापसी करने का पूरा मौका होगा।



