Samachar Nama
×

Team India का जून 2022 तक का Schedule  हुआ जारी, जानिए कब किसी टीम से होने वाली है भिड़ंत

tezm india 01-1--1-1-1

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। टीम  इंडिया  का  जून 2022   तक का शेड्यूल  बीसीसीआई ने जारी  कर दिया है ।      टीम नवंबर 2021 से जून  2022 तक काफी   व्यस्त रहने वाली है और घरेलू सरजमीं पर  काफी  अहम सीरीज खेलेगी। इस दौरान  भारतीय  टीम   चार टेस्ट, 14 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय   और महज तीन वनडे मैच खेलेगी।

IPL 2021  मैदान पर उतरते ही  कप्तान Virat Kohli ने  RCB के लिए लगाई 'डबल सेंचुरी' 

team-india-t20-world-cup--1

बीसीसीआई द्वारा  जारी  किए  गए शेड्यूल की   माने तो  न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम     भारत दौरे पर आएंगी। भारतीय  टीम का घरेलू सीजन  न्यजूीलैंड के खिलाफ टी 20 मैच से  ​शुरु  होगा जो 17 नवंबर को जयपुर में खेला  जाएगा। वहीं दूसरा टी 20 मैच रांची में  और 21  नवंबर को तीसरा  टी 20 मैच कोलकाता में खेला  जाएगा। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे।पहला टेस्ट मैच 26 से  29  नवंबर तक कानपुर में  और दूसरा टेस्ट  मैच   3 से  7 दिसंबर तक मुंबई में होगा।

Breaking ,IPL 2021 KKR और RCB की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों के साथ उतरी दोनों टीमें
 


team india test

इसके बाद    भारतीय टीम वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी।  वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत तीन वनडे और   तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच    6 फरवरी 2022 को  अहमदाबाद में  होगा ।  इसके बाद तीन टी 20 मैचों की सीरीज    की शुरुआत    15 फरवरी से कटक से होगी।

Breaking, IPL 2021 KKR VS RCB  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला 

team india test-1-1

  टी 20 सीरीज का दूसरा  और तीसरा  क्रमश: 18 और 20 को वाइजैग और त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी।   पहला टेस्ट मैच  25 फरवरी से  और दूसरा टेस्ट मैच  5  मार्च से  मोहाली में होगा। श्रीलंका के खिलाफ  तीन टी  20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 13 मार्च से होगी।वहीं इसके बाद  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच  टी 20 मैचों की सीरीज  खेली जाएगी, जो  19 जून से शुरु  होकर 19जून तक चलेगी।

natarajan team india=1-11


 

Share this story