Team India का जून 2022 तक का Schedule हुआ जारी, जानिए कब किसी टीम से होने वाली है भिड़ंत
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया का जून 2022 तक का शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है । टीम नवंबर 2021 से जून 2022 तक काफी व्यस्त रहने वाली है और घरेलू सरजमीं पर काफी अहम सीरीज खेलेगी। इस दौरान भारतीय टीम चार टेस्ट, 14 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय और महज तीन वनडे मैच खेलेगी।
IPL 2021 मैदान पर उतरते ही कप्तान Virat Kohli ने RCB के लिए लगाई 'डबल सेंचुरी'

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल की माने तो न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएंगी। भारतीय टीम का घरेलू सीजन न्यजूीलैंड के खिलाफ टी 20 मैच से शुरु होगा जो 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी 20 मैच रांची में और 21 नवंबर को तीसरा टी 20 मैच कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे।पहला टेस्ट मैच 26 से 29 नवंबर तक कानपुर में और दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में होगा।

इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी 2022 को अहमदाबाद में होगा । इसके बाद तीन टी 20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी से कटक से होगी।
Breaking, IPL 2021 KKR VS RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

टी 20 सीरीज का दूसरा और तीसरा क्रमश: 18 और 20 को वाइजैग और त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 25 फरवरी से और दूसरा टेस्ट मैच 5 मार्च से मोहाली में होगा। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 13 मार्च से होगी।वहीं इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो 19 जून से शुरु होकर 19जून तक चलेगी।

🚨 UPDATE 🚨: Key decisions taken at 9th Apex Council Meeting of BCCI
— BCCI (@BCCI) September 20, 2021
Details 🔽

