Breaking ,IPL 2021 KKR और RCB की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों के साथ उतरी दोनों टीमें
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी आईपीएल 2021 के 31 वें मैच के तहत आमने -सामने हैं।दोनों टीमों के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है

बता दें कि इस मैच के तहत दोनों टीमों की निगाहें जीत पर रहने वाली हैं। वैसे आपको बता दें कि केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक 27 मैचों के तहत भिड़ंत हुई है जिसमें कोलकाता की टीम ने 14 तो वहीं आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले सीजन दो मैचों में केकेआर को हराया था और इस सीजन में भी एक मैच तहत मात दी है।

मौजूदा खिलाड़ियों में आरसीबी की ओर से केकेआर के खिलाफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 730 रन बनाए हैं। वहीं केकेआर की टीम की ओर से आरसीबी के खिलाफ आंद्रे रसेल ने 10 पारियों में सबसे ज्यादा 339 रन बनाए हैं। केकेआर के खिलाफ आरसीबी के युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं

वहीं केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। मौजूदा सीजन की बात की जाए तो पहले चरण के तहत आरसीबी की टीम ने अपने खेले 7 मैचों में से पांच के तहत जीत दर्ज की।बैंगलोर की टीम 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है।वहीं केकेआर की टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की है।कोलकाता की टीम 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (C), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (W), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (C), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (W), वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

