स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 31 वें मैच के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच भिड़ंत हुई। अबु धाबी में खेले गए इस मैच के तहत आरसीबी को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । इस मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप नजर आई और इसी वजह से करारी हार का सामना करना पड़ा।
Team India का जून 2022 तक का Schedule हुआ जारी, जानिए कब किसी टीम से होने वाली है भिड़ंत

मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया , लेकिन टॉप ऑर्डर से लेकर निचले क्रम तक सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और आरसीबी 92 रनों पर जाकर ढेर हो गई । बैंगलोर के लिए सबसे बड़ी पारी देवदत्त पडिक्कल ने खेली, वहीं श्रीकार भारत ने 16, हर्षल पटेल ने 12 और मैक्सवेल ने 10 रनों की पारी खेली ।
IPL 2021 मैदान पर उतरते ही कप्तान Virat Kohli ने RCB के लिए लगाई 'डबल सेंचुरी'

विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं डीविलियर्स खाता भी नहीं खोल सके। दूसरी ओर केकेआर के लिए गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया । केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट लिए।वहीं लॉकी फर्गूयसन ने दो विकेट लिए और एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिला। दूसरी ओर केकेआर के सामने आसान सा लक्ष्य था।

कोलकाता ने 10 ओवर में एक विकेट खोते हुए 94 रन बनाकर जीत अपने नाम की । कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने 43 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली । वहीं वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।केकेआर ने जीत के साथ ही दो अंक अर्जित करने का काम किया । वहीं आरसीबी ने अपने दो अंक गंवाए हैं। केकेआर की टीम के अंक तालिका में अब 6 अंक हों गए और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।


