इस दिग्गज ने जमकर की MS Dhoni की तारीफ, कहा-IPL में सबसे तेज दिमाग उन्हीं के पास
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। वीरेंद्र सहवाग की नजर में आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के पास ही सबसे तेज दिमाग है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई के खिलाफ मैच में शानदार जीत दिलाई।
PBKS vs RR Dream 11 Team Prediction आप भी लग जाएगी लॉटरी,इन 11 खिलाड़ियों पर लगाए दांव

मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स बैकफुट पर थी लेकिन धोनी की शानदार कप्तानी से ही टीम को जीत मिली । कप्तान धोनी ने गेंदबाजों को इस तरह से रोटेट किया कि मुंबई इंडिंयस को 20 रनों से हार मिली। वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी की सूझबूझ की तरीफ की है । सहवाग की नजर में सीएसके के कप्तान का दिमाग इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे तेज है।
Ab De Villiers के गले लगकर इमोशनल हो गए Virat Kohli, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, एमएस धोनी की कप्तानी काबिले तारीफ है इसमें कोई शक नहीं है । वह खेल से पहले योजना बनाते। वह मैदान पर चीजों को देखते हैं उसी के अनुसार कॉल लेते हैं ।वह विपक्षी बल्लेबाजों को देखते हैं और उसी के अनुसार गेंदबाजी आक्रमण करते हैं।
NZ के बाद ENG ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा तो आगबबूला हो उठे Shoaib Akhtar, दिया ये बयान

वह इस तरह से अनुमान लगाते हैं कि अगर कोई बल्लेबाज गति के खिलाफ सहज है तो वह एक स्पिनर लाते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने कहा , सबसे अच्छा उदाहरण था जब उन्होंने ड्वेन ब्रावो के लिए मैदान पर तैयार किया । चार फील्डर सिंगल रोकने के लिए और विकेट की संभावनाएं पैदा करने के लिए घेरे के अंदर थे। वीरेंद्रसहवाग ने मैच में कप्तान धोनी द्वारा सही समय पर लिए गए फैसलों की सराहना की है।


