Samachar Nama
×

VIDEO Bhuvneshwar Kumar की शानदार आउटस्विंगर बॉल, चकमा खाकर बोल्ड हुए कीवी बल्लेबाज

image010111--

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले ही टी 20 मैच में  5 विकेट से मात देकर सीरीज में  1-0 की बढ़त हासिल कर ली है । टीम इंडिया  के लिए मैच में   बल्लेबाजों के साथ गेंदबाज भी  शानदार प्रदर्शन करते नजर आए। इस मैच में ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक ऐसी शानदार   गेंद फेंकी जिससे कीवी  ओपनर डेरिल  मिचेल चकमा खा  गए और अपना विकेट गंवा बैठे।

IND vs NZ बतौर कप्तान टी 20 में पहली जीत के बाद  हिटमैन Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान
 


team india --6661111.jpg

जयपुर  के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जब  कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया  तो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारत को  शानदार शुरुआत दिलाई। मैच के पहले ओवर  की तीसरी  गेंद  पर भुवी ने ऐसी  आउटस्विंगर डाली जिसकी वजह से डेरिल मिचेल  को क्लीन बोल्ड होना पड़ा। मिचेल  भारतीय तेज गेंदबाज की  गेंद को  समझ   ही नहीं पाए और  बिना खाता खोले पवेलियन  लौट गए।

IND vs NZ टीम इंडिया के नाम जुड़ा स्पेशल रिकॉर्ड, Rohit Sharna की कप्तानी में रचा गया इतिहास

Bhuvneshwar Kumar daryl mitchell

बता दें  कि  डेरिल मिचेल टी 20 विश्व कप में   न्यूजीलैंड के लिए  बल्ले  से तूफानी प्रदर्शन करते हुए नजर  आए थे। लेकिन टी 20 सीरीज  के पहले ही मैच में भुवी ने उन्हें बल्ले  चलाने का भी मौका नहीं दिया। बता दें कि  टी 20  अंतर्राष्ट्रीय   क्रिकेट में ये तीसरा मौका था   जब भुवनेश्वर  कुमार ने विरोधी बल्लेबाज को गोल्डन डक पर आउट किया ।

Big Bash League में शतक जड़कर Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा 

Bhuvneshwar Kumar daryl mitchell

इस  साल भुवी ने जोस बटलर को  उनकी पहली गेंद पर पवेलियन भेजा था।   अब से करीब  3 साल पहले   एरोन फिंच भी अपनी पहली गेंद पर  बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार  का  शिकार बने थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में भुवी  लय में गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। पिछले कुछ समय से यह  गेंदबाज अपनी फॉर्म से जूझता रहा है।

Bhuvneshwar Kumar daryl mitchell

Share this story