Samachar Nama
×

IND vs NZ बतौर कप्तान टी 20 में पहली जीत के बाद  हिटमैन Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

ROHIT1011-1

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा ने बतौर टी 20  कप्तान  शानदार शुरुआत की है। पहले ही टी  20 मैच  के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट से  जीत दिलाई। बता दें कि रोहित शर्मा   को हाल ही में विराट कोहली की जगह टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। रोहित ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही टी 20 मैच में शानदार कप्तानी की  साथ ही धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा भी  पेश किया।

IND vs NZ टीम इंडिया के नाम जुड़ा स्पेशल रिकॉर्ड, Rohit Sharna की कप्तानी में रचा गया इतिहास
 


Rohit Sharma IND VS NZ T20

रोहित  शर्मा ने मैच में  36 गेंदों  पर 48 रनों की पारी खेली। मुकाबले के बाद   रोहित शर्मा ने खुश नजर आए हैं।उनसे मैच के बाद  जब उनसे पूछा गया कि विराट की जगह नया टी 20 कप्तान बनने पर कैसा  महसूस  कर रहे हैं तो इसके  जवाब में हिटमैन ने कहा , एक कप्तान के तौर पर  मैं खुश हूं।  

Big Bash League में शतक जड़कर Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा 

Kohli की छुट्टी- Rohit Sharma बने कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

रोहित शर्मा ने मैच के बाद   बात करते हुए कहा कि  हमने सोचा था,  यह उतना आसान नहीं रहा,  इससे खिलाड़ियों को  सबक मिला  कि क्या करना चाहिए  और  हर समय पावर  हिटिंग काम नहीं आता । रोहित शर्मा ने आगे यह भी कहा कि  एक कप्तान के तौर पर मैं खुश कि हम जीत गए।

IND vs NZ 1st T20 कप्तान बनते ही रोहित ने  ऐसे जीता फैंसका दिल, विराट कोहली हो हुए ट्रोल

 Rohit Sharma

कुछ खिलाड़ियों की कमी खली,लेकिन  दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला। गेंदबाजों की तारीफ  करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को  180  के पास जाने से रोक दिया।मुकाबले की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने मार्टिन  गुप्टिल के   70   और   मार्क चैपमैन की  63 रन की पारी के दम  20 ओवर में  6 विकेट पर 164 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में उतरी  भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर  166 रन बनाकर जीत अपने नाम की। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 62 और कप्तान रोहित  शर्मा ने  48 रनों की पारी खेली।

 Rohit Sharma

Share this story