Big Bash League में शतक जड़कर Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने महिला बिग बैश लीग में बल्ले से इतिहास रच दिया । इस भारतीय बैटर ने बीबीएल में शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया । स्मृति मंधाना ने बुधवार को नाबाद 114 रन की रिकॉर्ड पारी खेली, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम सिडनी थंडर्स मैच हार गई।
IND vs NZ 1st T20 कप्तान बनते ही रोहित ने ऐसे जीता फैंसका दिल, विराट कोहली हो हुए ट्रोल

मंधाना को अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए आखिरी गेंद पर एक छक्का जड़ने की जरूरत थी लेकिन वह हरमनप्रीत कौर की गेंद पर ऐसा नहीं कर सकीं और मेलबर्न रेनेगड्स ने चार रन की जीत से सिडनी थंडर्स को फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया।
India vs New Zealand 1st T20I कौन हैं Mark Chapman? जिन्होंने भारत के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी

मंधाना की पारी की बात की जाए तो उन्होंने 64 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के ला गाए और महिला बीबीएल इतिहास में कंगारू बल्लेबाज एशले गार्डनर के सबसे बड़े निजी स्कोर की बराबरी की । स्मृति मंधाना की पारी के दम पर थंडर्स जीत से महज एक छक्का दूर थी लेकिन हरमनप्रीत की अंतिम गेंद पर छक्का नहीं जड़ा जा सका।
Ind vs NZ 1st T20I गुप्टिल -चैपमैन ने जड़े अर्धशतक, न्यूजीलैंड़ ने भारत को दिया 165 रनों का लक्ष्य

मैच में खेली गई पारी टी 20 में स्मृति का सर्वाच्च निजी स्कोर भी है और इस छोटे प्रारूप में उनका केवल दूसरा शतक था।संयोग से उनके दोनों ही शतक तब आए हैं जब भारत की हरमनप्रीत विपक्षी टीम का हिस्सा रही हैं।स्मृति मंधाना का विदेशी टी 20 लीग में सर्वाच्च स्कोर नाबाद 114 रन सिडनी थंडर के खिलाफ आज रहा है। जबकि इससे पहले केएसएल में लंकाशायर थंडर के खिलाफ 102 रन साल 2018 में रहा था। गौरतलब हो कि स्मृति मंधाना की गिनती भारत की बेहतरीन बैटर में होती है।


