Samachar Nama
×

IND vs NZ 1st T20 कप्तान बनते ही रोहित ने  ऐसे जीता फैंसका दिल, विराट कोहली हो हुए ट्रोल

rohit sharma

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच   टी 20 सीरीज में   रोहित शर्मा  कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित  शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है।  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में  बतौर कप्तान टॉस जीतकर रोहित शर्मा फैंस का  दिल जीतने  में कामयाब रहे ।  

India vs New Zealand 1st T20I कौन हैं Mark Chapman? जिन्होंने भारत के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी 

rohit sharma

पहले टी 20 मैच में रोहित शर्मा ने जैसे ही टॉस तो क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली को ट्रोल कर दिया। गौरतलब हो कि विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप से पहले  ही  ऐलान कर दिया था कि वह भारत की टी  20 कप्तानी छोड़ देंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज का विराट कोहली हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्हें आराम दिया गया है।

Ind vs NZ 1st T20I गुप्टिल -चैपमैन ने जड़े अर्धशतक, न्यूजीलैंड़ ने भारत को दिया 165 रनों का लक्ष्य

Virat Kohli --6.jpg

बता दें कि  रोहित शर्मा के टॉस जीतने के बाद क्रिकेट फैंस विराट कोहली को इसलिए  ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उनका टॉस  जीतने के मामले में रिकॉर्ड खराब रहा है  ।  टी 20 विश्व कप  2021 के शुरुआती दो मैचों में  विराट कोहली ने  टॉस  गंवाया था । भारतीय टीम को इस दौरान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ  हार मिली थी।

LIVE IND vs NZ मैच में हुआ टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

ROHIT1011-1

यही वजह है  कि   फैंस अब विराट कोहली  को एक बार फिर ट्रोल कर रहे हैं।टी 20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद से ही कप्तान विराट कोहली फैंस के निशाने पर हैं।रोहित  शर्मा   को   फैंस लंबे  वक्त से कप्तान बनाए जाने की मांग कर रहे थे।आखिरकार  क्रिकेट फैंस की मुराद पूरी हुई और  रोहित शर्मा  टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।


Virat Kohli --6.jpg



 


 

null


 

Share this story