क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तहत टॉस हो चुका है, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। रोहित शर्मा ने मुकाबले में मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारी है। युवा स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका दिया गया है।
Breaking, IND vs NZ भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

बता दें कि भारत का टी 20विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा था, वहीं न्यूजीलैंड की टीम उपविजेता रही थी। भारत की निगाहें नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में नई शुरुआत करने पर होंगी। टीम इंडिया विश्व कप के खराब प्रदर्शन को भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने इरादे से मैदान में होगी।भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भिड़ंत हुई है।
क्या पाकिस्तान में जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी Team India, खेल मंत्री का आया जवाब

इन मैचों में 9 मुकाबलों के तहत न्यूजीलैंड जीत दर्ज करने में सफल रही थी। वहीं भारत को 6 मुकाबलों में जीत नसीब हुई। बता दें कि दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले टाई भी रहे। भारत की धरती पर अब तक दोनों टीमों के बीच पांच टी 20 मैच खेले गए हैं।इन मैचों में से दो की तहत भारत को जीत मिली जबकि न्यूजीलैंड ने तीन मैच में सफलता हासिल की।
T20 World Cup 2021 से Sachin Tendulkar ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह

आखिरी बार दोनों टीमों के बीच टी 20 विश्व कप 2021 में भिड़ंत हुई थी जहां भारत को न्यूजीलैंड खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है।देखना दिलचस्प होगा, कौन किस पर भारी पड़ता है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (W), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (W), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (C), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

