Samachar Nama
×

Breaking, IND vs NZ   भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

IND vs NZ

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का  आगाज बुधवार  17 नवंबर से होने जा  रहा है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच  जयपुर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो चुका था जहां  टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

क्या  पाकिस्तान में जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी Team India, खेल मंत्री का आया जवाब

IND vs NZ-11111.jpgबता दें कि    आज यहां न्यूजीलैंड की कप्तानी   टिम साऊदी  कर रहे हैं। वहीं  टीम इंडिया का नेतृत्व   रोहित शर्मा के  हाथों में हैं। बता दें कि विराट कोहली टी 20  की कप्तानी छोड़  चुके हैं , उनकी जगह रोहित शर्मा को   कमान सौंपी गई है। बता दें कि  रोहित शर्मा नियमित कप्तान के रूप में   पहला मैच खेलने जा रहे हैं।

 T20 World Cup 2021 से Sachin Tendulkar ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह
 

IND vs NZ-11111.jpg

हालांकि इससे पहले वह विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत के लिए कई बार कप्तानी कर चुके हैं।बता दें कि कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन को टी 20 सीरीज से आराम दिया गया है और इसलिए न्यूजीलैंड की कमान टिम साऊदी के हाथों में है। बता दें कि   भारत और न्यूजीलैंड  हाल  ही में टी 20 विश्व कप  खेलकर लौटी हैं।

IND VS NZ कप्तानी का पहला दिन ही Rohit Sharma के लिए बनेगा खास, फैंस भी होंगे खुश, सामने आया कारण
 

IND vs NZ-11111.jpg

 भारत का टी 20 विश्व कप में बेहद  खराब प्रदर्शन रहा था। उसे न्यूजीलैंड  के खिलाफ  तो टूर्नामेंट में हार मिली ही  थी, साथ ही वह सेमीफाइनल तक का सफर तक नहीं कर पाई थी।  दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने फाइनल तक  का सफर तय किया जहां  ऑस्ट्रेलिया के हाथों  हार का सामना करना पड़ा । कीवी टीम  खिताब नहीं जीत सकी। भारत  और न्यूजीलैंड  टी 20 विश्व कप की हारों को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेंगी।
IND vs NZ-11111.jpg

Share this story