Samachar Nama
×

IND VS NZ कप्तानी का पहला दिन ही Rohit Sharma के लिए बनेगा खास, फैंस भी होंगे खुश, सामने आया कारण
 

ROHIT1011-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच  17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।  न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला यह मैच  रोहित शर्मा के लिए भी  खास रहने वाला है। बता दें कि  रोहित शर्मा बतौर  नियमित कप्तान इस   मैच के तहत मैदान पर  होंगे।

IND vs NZ 1st T20 पहले टी 20 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा जयपुर का मौसम

ROHIT1011-1

विराट कोहली के टी 20  की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को  भारत का नियमित टी 20 कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं।   हिटमैन पहले ही मैच  में    बड़ा कारनामा करके  कप्तानी के डेब्यू को यादगार बना सकते हैं। 

IND vs NZ  न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, विलियमसन के बाद ये खिलाड़ी  T20 सीरीज से बाहर

ROHIT1011-1

रोहित शर्मा सवाई मानसिंह स्टेडियम में  बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  450  छक्के पूरे  करने से  रोहित शर्मा   महज 3 कदम दूर हैं । अगर उन्होंने ये आंकड़ा  छू लिया  तो  वो ये करिश्मा करने वाले  भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे ।टीम इंडिया की ओर से  हिटमैन अब तक 447 छक्के लगा चुके हैं।

IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में 3 बड़े रिकॉर्ड्स पर कब्जा करेंगे हिटमैन

rohit sharma

बता दें कि    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के  लगाने का  रिकॉर्ड  वेस्टइंडीज के  क्रिस  गेल   के नाम है जिन्होंने  553 छक्के जड़े हैं । वहीं पाकिस्तान के  पूर्व  ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी 476 के आंकड़े तक पहुंचे हैं। बता दें कि रोहित शर्मा के कप्तान  बनने के बाद  उनके फैंस में खुशी की लहर  है। गौरतलब हो कि हिटमैन के फैंस लंबे वक्त से रोहित शर्मा को भारत टी 20 कप्तान बनाए जाने की मांग कर रहे थे। फैंस की मुराद अब पूरी होने जा रही है।

rohit team india

Share this story