Samachar Nama
×

IND vs NZ 1st T20 पहले टी 20 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा जयपुर का मौसम

img011-1-1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार से होने वाला है। टी 20सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर से  जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में  खेला जाएगा।  मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से शुरु होगा , जबकि मैच में टॉस करीब  आधे घंटे पहले होगा।

IND vs NZ  न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, विलियमसन के बाद ये खिलाड़ी  T20 सीरीज से बाहर
 


IND VS NZ--111.jpg

भारत और न्यूजीलैंड के मैच से पहले अगर मौसम की बात की जाए  तो  राजस्थान के कई जिलों में  बारिश का पूर्वानुमान है ।हालांकि   जयपुर में बारिश की उम्मीद काफी कम है। मुकाबला शाम  को खेला जाएगा,  ऐसे में तापमान 15 से 20 डिग्री के आसपास रहेगा। बारिश का  तो पूर्वानुमान नहीं है।

IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में 3 बड़े रिकॉर्ड्स पर कब्जा करेंगे हिटमैन

IND VS NZ--111.jpg

मगर दूसरी पारी में ओस रहने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली  के प्रदुषण का   असर  राजस्थान पर भी पड़ा है । हालांकि इस बारे में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले ही कह चुके हैं कि यह चिंता का विषय नहीं  होना चाहिए।मुकाबला जैसे -जैसे आगे बढ़ता जाएगा, तापमान भी गिरेगा । पिच की  बात करें तो सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच     बल्लेबाजी के अनुकूल है ।

IND vs NZ जयपुर से Rohit Sharma का निकला पुराना कनेशन, यहीं करेंगे कप्तानी का डेब्यू

हमेशा चलता है NZ टीम के इन 5 बल्लेबाजों का T20 में भारत के खिलाफ बल्ला, टीम की शान NO.1 खिला​डी

इस पिच पर हाईस्कोरिंग  मैच की  उम्मीद की जा रही है। बता दें कि विराट कोहली  टी 20 की कप्तानी  छोड़ चुके हैं । बीसीसीआई ने  रोहित शर्मा को टी 20 का कप्तान नियुक्त किया है । ऐसे में  रोहित शर्मा की निगाहें कप्तानी  डेब्यू करने पर होंगी। बता दें कि भारतीय टीम का  टी 20 विश्व कप  में खराब प्रदर्शन रहा था और टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। पर अब भारतीय टी विराट की कप्तानी में  नई शुरुआत करना चाहेगी।

T20 WC चकनाचूर हो गया ‘विराट सपना Team India के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की रहीं ये 5 बड़ी वजहें

Share this story