IND vs NZ जयपुर से Rohit Sharma का निकला पुराना कनेशन, यहीं करेंगे कप्तानी का डेब्यू
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज 17 नवंबर से खेली जा रही है। विराट कोहली की टी 20 कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच से अपनी कप्तानी का डेब्यू करेंगे।

पहला टी 20 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि रोहित शर्मा का जयपुर से पुराना कनेक्शन हैं और अब वह यहीं कप्तानी में डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि रोहित के लिए कप्तान में रूप जयपुर से खास कनेक्शन है।बता दें कि 9 साल पहले रोहित ने जयपुर में ही मुंबई की पहली बार कप्तानी की थी।
Ashes 2021-22 पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान , T20 WC का हीरो हुआ बाहर

बता दें कि बात 2012 की है जब टीम इंडिया में रोहित की जगह पक्की नहीं थी और वो घरेलू क्रिकेट में अपने हथियार की धार तेज कर रहे थे। इसी समय रोहित ने मुंबई की कमान संभाली थी और उन्होंने जयपुर के केएल सैनी मैदान पर मुंबई की पहली बार कप्तानी थी।
BAN VS PAK पाकिस्तानी टीम की इस हरकत से बांग्लादेश में मचा बवाल, जानें क्या पूरा मामला
अब 9 साल बाद इसी शहर के मैदान पर रोहित शर्मा पूर्णकालिक कप्तान के रूप में भारतीय टी 20टीम कमान संभालने जा रहे हैं। रोहित शर्मा नए सफर की शुरुत करेंगे, उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।


First time Rohit Sharma ever led Mumbai in Ranji Trophy was in Jaipur (KL Saini ground) in 2012.
First time Rohit Sharma will lead India as a full-time T20 captain will be in Jaipur pic.twitter.com/vFzFAVqD57
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) November 16, 2021

