Samachar Nama
×

Ashes 2021-22  पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान , T20 WC का हीरो हुआ बाहर
 

Ashes 2021-22 666

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशेज सीरीज  2021-22 के लिए   ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दो टेस्ट  के  लिए टीम का ऐलान कर दिया है ।  ऑस्ट्रेलिया की टीम में  उस्मान ख्वाजा और   ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाजों को वापसी हुई है ।  वहीं टी 20  विश्व कप में  ऑस्ट्रेलिया के जीत के हीरो रहे मैथ्यू वेड और मिशेल मार्श को   टीम में जगह नहीं दी गई है।

BAN VS PAK पाकिस्तानी टीम की इस हरकत से बांग्लादेश में मचा बवाल, जानें क्या पूरा मामला 
 

ऑस्ट्रेलियाई टीम  में  माइकल नेसर और झाय रिचर्डसन   को शामिल किया गया है। नेसर  और रिचर्डसन   ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी  मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ कंगारू टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। चोटिल विल  पुकोवस्की की  जगह  मार्कस हैरिस को टीम में जगह दी गई है ।

IND VS NZ पहले ही टी 20 में इन 3 नए धाकड़ क्रिकेटर्स को Playing 11 में  मौका देंगे कप्तान Rohit Sharma
 

डेविड वॉर्नर  टीम के  साथ हैं। वहीं  ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशाने तीसरे और  स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे । 5 वें नंबर पर उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड खेलेंगे।  बतौर  ऑलराउंडर  मिचेल मार्श के ऊपर युवा  खिलाड़ी  कैमरन ग्रीन को तरजीह दी गई है। वहीं नाथन लियोन के बैकअप के तौर पर    माइकल स्वेपसन को टीम में शामिल किया  गया।

ICC ने 29 साल बाद पाकिस्तान को दिया बड़ा तोहफा, PCB को होगा फायदा  
 

एशेज सीरीज की शुरुआत  8 दिसंबर से गाबा मैदान पर होगी । यह डे नाइट टेस्ट मैच  होगा जो  पिंक बॉल से खेला जाएगा। इसके बाद  एडिलेड,मेलबर्न , सिडनी और पर्थ में मैच  खेले जाएंगे। इंग्लैंड और  ऑस्ट्रेलिया केबीच होने वाली एशेज  एक प्रतिष्ठित सीरीज है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज आखिरी बार बराबरी पर रही थी। एशेज सीरीज का   2019 में   आयोजन हुआ था।इस बार अब कौन सी टीम एशेज सीरीज पर कब्जा करती है, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।
Tim Paine ने इस  खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कह दी  बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया की टीम: टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, माइकल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.
 

Share this story