Samachar Nama
×

ICC ने 29 साल बाद पाकिस्तान को दिया बड़ा तोहफा, PCB को होगा फायदा  

Shadab Khan T20 WC ,PAK vs AUS

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईसीसी ने  2024 से  2031 के  बीच होने वाले आठ पुरुषों के टूर्नामेंटों की लिस्ट और आयोजकों का ऐलान कर दिया है।पाकिस्तान को  भी एक आईसीसी इवेंट की मेजबानी का अधिकार मिल गया है। बता दें कि  2024 से 2031  के बीच आईसीसी के दो वनडे  विश्व कप, 4 टी 20 विश्व कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी हैं।

T20 का कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma ने Virat Kohli लेकर कह दी बड़ी बात
 

PCB -1-

इनमें से पाकिस्तान को 2025  में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार मिल  गया है। बता दें कि यह पाकिस्तान के लिए  खास मौका है क्योंकि पाकिस्तान ने  1996  के विश्व कप के  फाइनल के बाद किसी   आईसीसी इवेंट के  आयोजन  की मेजबानी नहीं की है ।

IND VS ENG नए हेड कोच Rahul Dravid ने बनाया ये प्लान , टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होगा फायदा

Shadab Khan T20 WC ,PAK vs AUS

सुरक्षा चिंताओं ने पाकिस्तान  में एक दशक से  अधिक  समय  से खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की  मात्र  को गंभीर  रूप से सीमित कर दिया है ।देश को मूल रूप से 2008 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी। लेकिन इसे दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया ।

T20 World Cup के बाद पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने कर दिया संन्यास का ऐलान

PSL 2021: PSL को स्थगित किया जाएगा, अगर गुरुवार तक स्पष्टता नहीं है, तो PCB को चेतावनी दी

फिर  लाहौर में श्रीलंका की टीम  बस पर  2009 के हमलों के बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानीं नहीं मिली। पाकिस्तान को  2011 के विश्व  कप की मेजबानी संयुक्त रूप से मिली थी लेकिन सुरक्षा   कारणों की वजह से   2011 का  विश्व कप  सिर्फ भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश  में  संयुक्त रूप से खेला गया ।2015  -2023   चक्र में  किसी भी विश्व कप आयोजन की मेजबानी या सह मेजबनी करने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान को अब  2024 -2031 चक्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजान का अधिकार मिल गया।

कंगाल हो गया PCB, खिलाड़ियों से कहा- खुद कराओ कोरोना टेस्ट


 


 

null


 

Share this story