क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईसीसी ने 2024 से 2031 के बीच होने वाले आठ पुरुषों के टूर्नामेंटों की लिस्ट और आयोजकों का ऐलान कर दिया है।पाकिस्तान को भी एक आईसीसी इवेंट की मेजबानी का अधिकार मिल गया है। बता दें कि 2024 से 2031 के बीच आईसीसी के दो वनडे विश्व कप, 4 टी 20 विश्व कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी हैं।
T20 का कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma ने Virat Kohli लेकर कह दी बड़ी बात

इनमें से पाकिस्तान को 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार मिल गया है। बता दें कि यह पाकिस्तान के लिए खास मौका है क्योंकि पाकिस्तान ने 1996 के विश्व कप के फाइनल के बाद किसी आईसीसी इवेंट के आयोजन की मेजबानी नहीं की है ।
IND VS ENG नए हेड कोच Rahul Dravid ने बनाया ये प्लान , टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होगा फायदा

सुरक्षा चिंताओं ने पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय से खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मात्र को गंभीर रूप से सीमित कर दिया है ।देश को मूल रूप से 2008 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी। लेकिन इसे दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया ।
T20 World Cup के बाद पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने कर दिया संन्यास का ऐलान

फिर लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर 2009 के हमलों के बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानीं नहीं मिली। पाकिस्तान को 2011 के विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से मिली थी लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से 2011 का विश्व कप सिर्फ भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में संयुक्त रूप से खेला गया ।2015 -2023 चक्र में किसी भी विश्व कप आयोजन की मेजबानी या सह मेजबनी करने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान को अब 2024 -2031 चक्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजान का अधिकार मिल गया।

PCB Chairman Ramiz Raja: “I am pleased no-end with the ICC’s decision to select Pakistan as a host nation for one of their elite tournaments."
More details ➡️ https://t.co/UA20KSqzCz pic.twitter.com/ZBeqN6TwEN
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 16, 2021

