Samachar Nama
×

T20 का कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma ने Virat Kohli लेकर कह दी बड़ी बात

rohit sharma

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली टी 20 कप्तानी छोड़ चुके हैं।  बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टी 20  टीम की कमान सौंप दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज  से रोहित शर्मा  कप्तान की भूमिका निभाने जा रहे हैं। टी 20 सीरीज  का आगाज 17 नवंबर  से होगा। मैच से पहले  रोहित शर्मा ने  विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया ।

IND VS ENG नए हेड कोच Rahul Dravid ने बनाया ये प्लान , टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होगा फायदा
 


 Rohit Sharma

रोहित शर्मा टी 20 सीरीज से पहले मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर  बयान  भी दिया। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि   विराट कोहली  एक महत्वपूर्ण  खिलाड़ी हैं जब भी वे खेलते हैं तो उनका काफी प्रभाव होता है । उनकी वापसी से टीम  मजबूत होगी। मालूम हो कि कोहली को लेकर टी 20 सीरीज से आराम दिया गया है।

T20 World Cup के बाद पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने कर दिया संन्यास का ऐलान

 Rohit Sharma

वे  पहले टेस्ट में भी नहीं उतरेंगे, वे दूसरे टेस्ट से वापसी करेंगे।  सीनियर  खिलाड़ियों को आराम देने पर रोहित   ने कहा कि हम मशीन नहीं हैं वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वूर्ण  है । इस कारण कई सीनियर  खिलाड़ियों को आराम दियाग या।बता दें कि टी 20  विश्व कप में भारतीय टीम का  खराब प्रदर्शन रहा था।

BREAKING ICC का बड़ा फैसला,  पाकिस्तान को एक तो वहीं भारत को मिली 3 बड़े इवेंट के आयोजन की जिम्मेदारी

t20 world cup virat kohli

वह सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी।लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया नई  शुरुआत करना चाहेगी। टीम इंडिया को नए कोच राहुल द्रविड़ भी मिले हैं। ऐसे में  अब द्रविड़ और रोहित की जोड़ी टीम इंडिया के लिए कमाल करती हुई नजर आ सकती है। भारतीय टीम टी 20 सीरीज में  जीत के साथ नई शुरुआत करना चाहेगी।

Virat Kohli --6.jpg

Share this story