Samachar Nama
×

BREAKING ICC का बड़ा फैसला,  पाकिस्तान को एक तो वहीं भारत को मिली 3 बड़े इवेंट के आयोजन की जिम्मेदारी

ECB की तरह रोटेशन पॉलिसी लागू करेगा BCCI, ‘अहम दौरों को छोड़कर सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम’

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईसीसी ने  2024 से 2031 के बीच होने वाले  बड़े इवेंट की  घोषणा की है जिसमें से   3 भारत के खाते में आए हैं। दरअसल आईसीसी  की ओर से भारत को तीन बड़े इवेंट के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।आपकी  जानकारी के लिए बता दें कि    2023 का  वनडे विश्व कप भी भारत की मेजबानी में   ही होना है।

IND vs NZ ओस से बचने के लिए करना होगा ऐसा, भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव
 


BCCI ने बढ़ाया भारतीय क्रिकेटरों का बढ़ा मैच फीस, जानिए अब किसको कितना मिलेगा सैलेरी

भारत के साथ ही पाकिस्तान को  भी लंबे वक्त के बाद आईसीसी   टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है।  पाकिस्तान 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी     का आयोजन करेगा। बता दें कि आईसीसी द्वारा  मंगलवार को ही    टूर्नामेंट के वेन्यू  घोषित किए गए ।   2024  में होने वाला टी 20 विश्व कप  वेस्टइंडीज और  अमेरिका में होगा।

IND vs NZ जानिए क्यों भारत के खिलाफ  टेस्ट सीरीज से हटे Trent Boult, हुआ बड़ा खुलासा 

BCCI

क्रिकेट 2028   लॉस एंजिलिस  ओलंपिक में शामिल हो सकता है।  2025 में  पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी, जबकि 2026 में टी 20 विश्व कप  का आयोजन भारत और श्रीलंका दोनों जगह पर होगा। 2027  में होने वाले वनडे विश्व कप की जिम्मेदारी  जिम्बाब्वे , नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका को  दी गई है।

On This Day आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने खत्म किया अपना था करियर 

PCB ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सुनाया नया फरमान

2028 का टी विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा।2029 में भारत में  ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। आईसीसी टी 20 विश्व कप का आयोजन  हर दो साल में कराएगा। बता  दें कि  2030 में होने वाला टी  20 विश्व कप इंग्लैंड,  आयरलैंड और स्कॉटलैंड में खेला जाएगा। वहीं 2031 में होने वाला वनडे विश्व कप  भारत में आयोजित होगा। आने वाले कुछ सालों में क्रिकेट के  काफी बड़े टूर्नामेंट होने हैं। सभी  मेजबान देश टूर्नामेंट का सफल आयोजनन कराने की तैयारी में हैं।

PCB को मिली  मंजूरी, UAE में ही खेले जाएंगे PSL   2021 के बाकी बचे मैच

Share this story