Samachar Nama
×

IND vs NZ ओस से बचने के लिए करना होगा ऐसा, भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव

TEAM INDIA-11

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। टी 20 विश्व कप में  रात के मैचों के तहत  ओस  अहम फैक्टर साबित हुई  दुबई में खेले  गए अंतिम 18 मैचों की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी  करने वाली टीम सिर्फ एक मैच जीत सकी । ऐसे में अब  ओस का मुद्दा गर्माया हुआ है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है ।

IND vs NZ जानिए क्यों भारत के खिलाफ  टेस्ट सीरीज से हटे Trent Boult, हुआ बड़ा खुलासा 
 


इससे पहले दिग्गजों ने सुझाव दिया है कि ओस के फैक्टर को कैसे कम किया जाए। क्रिकबज   पर बात करते हुए तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि ओस से  बचने  का सिर्फ एक ही उपाय है कि मैच  को पहले शुरु किया जाए। उन्होंने साथ ही कहा कि , इसे लेकर पहले भी कई बार बात हुई है । जैसे हर  3 ओवर में गेंद बदल दी जाए ,स्प्रे के अलावा सुपर शॉपर का भी इस्तेमाल किया गया , लेकिन  इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

On This Day आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने खत्म किया अपना था करियर 

आशीष नेहरा का कहना है कि     मैच  अगर 4 बजे   शुरु किया  जाए तो ओस इतना बड़ा फैक्टर  नहीं  रहेगा। टी 20 विश्व कप के  फाइनल में अगर गेंद सूखी होती है तो शायद नजारा ही अलग होता गेंद गीली होने के बाद स्पिन  गेंदबाज पूरी तरह से खेल से बाहर हो जाते।

IND vs NZ नए हेड कोच  द्रविड़ और कप्तान रोहित  के साथ टीम इंडिया ने लिया प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा, देखें Video

IND vs NZ 2021 T20I

वहीं इस बारे  में बात करते हुए पूर्व   भारतीय दिग्गज वीरेंद्र  सहवाग ने कहा कि ओस को लेकर हर टीम के कप्तान को आईसीसी से बात करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मैच को 2 घंटे पहले  शुरु किया जाए ।टेस्ट भी तो दिन में ही खेले जाते हैं। अधिक से अधिक फैंस को बुलाने के लिए नाइट के मैच शुरु किए , लेकिन सहवाग ने सवाल  उठाते हुए कहा कि मैच में फैंस  के होने से अधिक जरूर है  उसका न्यूट्रल होना , लेकिन ओस  का कारण  टॉस जीतने वाली टीम हमेशा फायदे में रहती है।

IND VS NZ--111.jpg

Share this story