On This Day आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने खत्म किया अपना था करियर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 2013 में आज ही के दिन 16 नवंबर को अपने 24 साल के करियर को खत्म किया था। 16 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में बल्ले से जमकर जलवा दिखाया ।

सचिन ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। मैच में सचिन ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत ने मैच पारी और 126 रनों से जीता था।अपने आखिरी मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने भावुक स्पीच दी थी । सचिन जब स्पीच दे रहे थे तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।
IND vs NZ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में Rohit Sharma की Team India रचेगी नया इतिहास

उन्होंने कहा था कि 22 यार्ड और 24 के बीच जो मेरी जिंदगी रही , यह विश्वास करना मुश्किल है कि इतना शानदार सफर अब खत्म हो चुका है। मेरे अंतिम मैच देखने आए आप सभी का मैं अपने दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं । आप लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि समय बहुत जल्दी बदलता है लेकिन आपने जो यादें छोड़ी हैं , वह हमेशा के लिए मेरे साथ रहेंगी।
IND vs NZ, T20 Series 2021 कब -कहां और किस चैनल पर देखें भारत-न्यूजीलैंड मैच का LIVE प्रसारण

सचिन तेंदलुकर ने 200 टेस्ट में 15921 और 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक दर्ज हैं। उन्होंने एक टी 20 मैच खेला , जिसमें 10 रन बनाए थे। सचिन ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच 15 नवंबर 1989 स को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अगस्त 1990 में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम से पहली पारी में 519 रन बनाए थे।

🗓️ #OnThisDay
1989: @sachin_rt made his #TeamIndia debut.
2013: The legend walked out to bat for the one final time in international cricket.
🇮🇳 🙌 👏 🙏 pic.twitter.com/L4hCxpLrGP
— BCCI (@BCCI) November 15, 2021

