IND vs NZ नए हेड कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित के साथ टीम इंडिया ने लिया प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा, देखें Video
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब नई शुरुआत करने जा रही है। भारतीय टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने वाली है।
IND vs NZ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में Rohit Sharma की Team India रचेगी नया इतिहास

विराट कोहली ने टी 20 कप्तानी छोड़ दी है और अब बीसीसीआई ने टी 20 प्रारूप की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा को सौंप दिया है।बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज का आगाज 17 नवंबर से होगा । सीरीज के आगाज से पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर अभ्यास में जुटे हुए हैं।
IND vs NZ, T20 Series 2021 कब -कहां और किस चैनल पर देखें भारत-न्यूजीलैंड मैच का LIVE प्रसारण

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं, जबकि राहुल थ्रो डाउन गेंदबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा को अच्छी लय में दिख रहे हैं। वैसे भी रोहित ने टी 20 विश्व कप के पहले दो मैचों के बाद फॉर्म में वापसी कर ली थी।
IPL 2022 हुई बड़ी भविष्यवाणी, Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान

रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल भी शानदार फॉर्म में रहे हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार हैं। कीवी टीम टी 20 सीरीज में टिम साऊदी की कप्तानी में खेलेगी, क्योंकि केन विलियमसन ने टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया है।भारतीय टीम टी 20 विश्व कप की हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी। टीम इंडिया की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में 3-0 से कब्जा करने पर होंगी।

Say Hello to our T20I captain @ImRo45 & Head Coach Rahul Dravid. 👋 😊#TeamIndia #INDvNZ pic.twitter.com/feQpH0q7tC
— BCCI (@BCCI) November 16, 2021
New roles 👌
— BCCI (@BCCI) November 16, 2021
New challenges 👊
New beginnings 👍
Energies were high yesterday on Day 1 at the office for #TeamIndia T20I captain @ImRo45 & Head Coach Rahul Dravid. 👏 👏#INDvNZ pic.twitter.com/a8zlwCREhl

