Samachar Nama
×

IPL 2022 हुई बड़ी भविष्यवाणी, Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान
 

Virat Kohli Ab De Villiers 88

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली आईपीएल 2021 से आरसीबी की कप्तानी छोड़ चुके हैं। अगले सीजन में आरसीबी का कप्तान कौन होगा , इसको लेकर चर्चा जारी है।  अब  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज  ब्रैड हॉग ने बड़ी भविष्यवाणी करके बता दिया है कि विराट कोहली के बाद कौन आरसीबी का कप्तान बन सकता है।

IND VS NZ T20 सीरीज में Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकता है यह धाकड़ कीवी बल्लेबाज
 

Virat Kohliब्रैड हॉग  का कहना है   कि आरसीबी डेविड वॉर्नर को अपनी टीम का नया कप्तान बना सकती  है।अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कंगारू दिग्गज ने कहा कि   मुझे हैरानी नहीं होगी  अगर आरसीबी उन्हें  पिक  करे क्योंकि  आरसीबी का विकेट उन्हें सूट करेगा।और टीम को नए कप्तान की भी जरूरत है।

T20 World Cup 2022 की शुरुआत होगी 16 अक्टूबर से, जानिए कब और कहां खेला जाएगा फाइनल 
 

Virat Kohli AB de Villiers SAD

गौरतलब हो कि डेविड वॉर्नर  सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हो  चुके हैं। ऐसे में वह मेगा  ऑक्शन में जाने वाला है । आरसीबी की टीम उन पर दांव लगाकर अपने साथ जोड़ सकती है। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने खराब प्रदर्शन की वजह से   हैदराबाद ने उन्हें प्लेइंग इलेवन तक में मौका नहीं दिया था , लेकिन अब  डेविड वॉर्नर  फॉर्म में आ चुके  हैं।

एयरपोर्ट पर 5 करोड़ की घड़ियां जब्त किए जाने को लेकर Hardik Pandya का आया ये बयान,  जानिए क्या कहा
 

David Warner T20 WC

ऑस्ट्रेलिया को टी 20विश्व कप  2021 का खिताब दिलाने में डेविड वॉर्नर को योगदान रहा है।   डेविड वॉर्नर टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। डेविड वॉर्नर  आईपीएल के   बड़े  खिलाड़ी  हैं, उन्होंने अपनी कप्तानी साल 2016 में हैदराबाद को चैंपियन बनाया था। ऐसे में आरसीबी की टीम  उन्हें  अपना कप्तान बना सकती है। आरसीबी की टीम अब तक एक बार  भी खिताब नहीं जीत सकी है। विराट कोहली लंबे वक्त से कप्तानी कर रहे थे लेकिन बैंगलोर को एक  बार  भी चैंपियन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
david warner t20 wc --11.jpg

Share this story