T20 World Cup 2022 की शुरुआत होगी 16 अक्टूबर से, जानिए कब और कहां खेला जाएगा फाइनल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप के समापन के बाद अब 2022 में होने वाले टी 20 विश्व कप की तैयारी शुरु हो गई हैं। अगले साल टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है। 2022 टी 20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर को खेला जाएग।
एयरपोर्ट पर 5 करोड़ की घड़ियां जब्त किए जाने को लेकर Hardik Pandya का आया ये बयान, जानिए क्या कहा

2022 टी 20 विश्व कप में 7 अलग-अलग स्थानों पर कुल 24 मैच खेले जाएंगे।टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी में और दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इसके अलावा ब्रिसबेन,होबार्ट, पर्थ और कार्डिनिया पार्क गीलोंग में भी मैच खेले जाएंगे।
Big News भारत के खिलाफ T20 सीरीज से Kane Williamson हुए बाहर , देखें न्यूजीलैंड की टीम

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 2020 में टी 20 विश्व कप होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा । 2022 टी 20 विश्व कप का फिलहाल पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया लेकिन कार्यक्रम जनवरी 2022 में घोषित कर दिया जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के लिए टिकटों की ब्रिकी जनवरी से होगी।
मुश्किल में फंसे Hardik Pandya, भारत लौटते ही एयरपोर्ट से करोड़ों का माल जब्त
बता दें कि टी 20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनी। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब खुद की मेजबानी में होने वाले टी 20 विश्व कप में खिताब का बचाव करने उतरेगी। वहीं भारत का टी 20 विश्व कप 2021 में खराब प्रदर्शन रहा था। टीम सुपर 12 राउंड से ही बाहर हो गई थी।अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप में भारत प्रभावी प्रदर्शन करना चाहेगी।


