Samachar Nama
×

मुश्किल में फंसे  Hardik Pandya,  भारत लौटते ही एयरपोर्ट से करोड़ों का माल जब्त

Hardik Pandya ghadi

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 के बाद भारत लौटते ही हार्दिक पांड्या मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। दरअसल  हार्दिक पांड्या को लेकर    ख़बर है कि    कस्टम  विभाग ने उनकी   5 करोड़ की दो घड़िया  जब्त की हैं। हार्दिक पांड्या की जब्ती हुई घड़ियों की कीमत करोड़ों  में हैं।

IND vs NZ T20I भारत -न्यूजीलैंड का Head To Head रिकॉर्ड जानिए, कौन पलड़ा है किस पर भारी
 


हार्दिक पांड्या की  इन दो  घड़ियों की कीमत  करीब  5 करोड़ रूपए है ।    हार्दिक पांड्या के लिए  फिलहाल समय   खराब  कहा जा सकता है। न्यूजीलैंड  के खिलाफ टी 20 सीरीज से   हार्दिक पांड्या ड्रॉप हो चुके हैं और अब उनकी  घड़िया जब्त हो गई हैं।   ख़बरों की माने तो  हार्दिक पांड्या के पास इन घड़ियों का बिल नहीं था और उन्होंने घड़ियों  को डिक्लेयर भी नहीं किया ।

IND VS NZ जयपुर के बढ़ते प्रदर्शन से खिलाड़ियों को होगी दिक्कत, KL Rahul  ने दिया ये  जवाब

इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या की   5 करोड़ की दो  घड़ियां जब्त की हैं। हार्दिक  को महंगी घड़ियों का काफी शौक है। उनके पास कई महंगी घड़िया हैं । पिछले दिनों ही उन्होंने Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी खरीदी, जिसकी कीमत  करीब  5 करोड़  रूपए से ज्यादा है।

IND VS NZ कल खेला जाएगा पहला टी 20 मैच, ऐसा होगा टीम इंडिया का Playing 11

 गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या का टी 20विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा था ।वह गेंद और बल्ले से फ्लॉप रहे थे। साथ ही वह अपनी फिटनेस भी जूझते नजर आए। यही वजह रही है कि  चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया। हार्दिक पांड्या के करियर पर संकट के बादल हैं क्योंकि  उनकी टीम इंडिया  में आगामी समय में वापसी  आसान नहीं रहने वाली है। हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 के लिए  मुंबई इंडियंस भी शायद ही रिटेन करें।

Share this story