क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। टी 20 सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड से टी 20 विश्व कप हार का बदला लेने का मौका रहने वाला है। न्यूजीलैंड ने टी 20 विश्व कप के फाइनल मैच में भारत को 8 विकेट से मात देने का काम किया।
T20 World Cup इस बात को लेकर भड़के Sunil Gavaskar, ICC को दिया सुझाव
रोहित शर्मा को भारत का परमानेंट टी 20 का कप्तान बना दिया गया है और ऐसे में उनके लिए भी बतौर कप्तान यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। टी 20 सीरीज के लिए जहां विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है।वहीं युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।
T20 World cup न्यूजीलैंड ने भले ही गंवाया खिताब, पर कीवी कप्तान ने बड़े रिकॉर्ड पर किया कब्जा

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी 20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर होगी। विराट कोहली की अनुपस्थिति में नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं, वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं।
Sania Mirza को इस नाम से पुकारते हैं Shoaib Malik, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को मौका मिलना तय है। वहीं अक्षर पटेल स्पिनर ऑलराउंडर के रूप में और आर अश्विन बतौर ऑलराउंडर मैदान पर उतर सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और हर्षल पटेल खेल सकते हैं। भारतीय टीम इस टी 20 सीरीज से नई शुरु करने वाली है।टी 20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब नई शुरुआत करना चाहेगी।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाहें टी 20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने पर होंगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, हर्षल पटेल

