Samachar Nama
×

IND vs NZ T20I भारत -न्यूजीलैंड का Head To Head रिकॉर्ड जानिए, कौन पलड़ा है किस पर भारी

IND vs NZ 2021 T20I

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत  और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज  का आगाज 17 नवंबर से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच जयपुर के  सवाई मानसिंह स्टेडियम में  मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि   भारत का टी 20विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा था और ऐसे में वह  एक नई  शुरुआत करना चाहेगी।

IND VS NZ जयपुर के बढ़ते प्रदर्शन से खिलाड़ियों को होगी दिक्कत, KL Rahul  ने दिया ये  जवाब
 


वहीं न्यूजीलैंड  की टीम को टी 20 विश्व कप  फाइनल में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी और ऐसे में कीवी टीम   हार को भुलाकर आगे बढ़ने चाहेगी। भारत  और न्यूजीलैंड के बीच   होने वाली टी 20 सीरीज से पहले हम  दोनों टीमों के हेड टू हेड  आंकड़ों पर गौर  करने वाले हैं।दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं।

IND VS NZ कल खेला जाएगा पहला टी 20 मैच, ऐसा होगा टीम इंडिया का Playing 11

इस दौरान न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है । न्यूजीलैंड ने अपने खेले 9 मैचों में जीत का स्वाद   चखा  जबकि  भारतीय टीम को 8 मैचों में विजयी नसीब हुई । दूसरी  ओर  दोनों टीमों के बीच पिछली टी 20 सीरीज       की बात की जाए तो  टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला था ।यह सीरीज साल 2020 में न्यूजीलैंड की धरती पर खेली गई थी ।

T20 World Cup इस बात को लेकर भड़के Sunil Gavaskar, ICC को  दिया सुझाव 

aus vS NZ final t20 11.jpg

 भारत ने पांच मैचों की सीरीज में कीवी टीम का सूफड़ा साफ कर दिया था । भारत के खिलाड़ी पूरी सीरीज में छाए रहे थे और न्यूजीलैंड को एक मैच   भी  जीत नहीं मिली थी। भारत और न्यूजीलैंड हाल ही में  सुपर 12 राउंड के तहत भिड़ीं थी । दोनों टीमों के बीच  करो या मरो के मैच में आमना -सामना हुआ था ,जिसमें  न्यूजीलैंड  को जीत मिली।न्यूजीलैंड ने इस मैच को  8 विकेट से अपने नाम किया था । भारत के बल्लेबाज  और गेंदबाज इस मुकाबले के तहत बेअसर रहे थे । टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत की टीम मैच  में 110 रन बना सकी थी , वहीं इसके जवाब में   कीवी  टीम ने     मार्टिन गुप्टिल की 49 और केन विलियमसन  की नाबाद 33 रन  की पारी के दम पर जीत हासिल कर ली थी।

T20 World Cup 2021 aus vs nz--11

Share this story