Samachar Nama
×

IND vs NZ जानिए क्यों भारत के खिलाफ  टेस्ट सीरीज से हटे Trent Boult, हुआ बड़ा खुलासा 

Trent Boult test

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के लिए  अच्छी ख़बर आई है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज के बाद  दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसकी शुरुआत 25 नवंबर से होने वाली है।

On This Day आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने खत्म किया अपना था करियर 
 


Trent Boult test

इससे पहले ख़बर आई है कि    टेस्ट सीरीज का हिस्सा ट्रेंट बोल्ट नहीं होंगे। ट्रेंट बोल्ट टी 20 सीरीज खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे, क्योंकि उन्हें तरोताजा होना है। ट्रेंट बोल्ट पिछले कुछ समय से लगातार   क्रिकेट खेल रहे हैं। ट्रेंट बोल्ट ने  न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा  जारी  वीडियों में कहा , विश्व कप  बहुत बड़ा मंच है  लेकिन भारत के खिलाफ   भारत में खेलना संभावत : दूसरे नंबर पर है।

IND vs NZ नए हेड कोच  द्रविड़ और कप्तान रोहित  के साथ टीम इंडिया ने लिया प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा, देखें Video

Trent Boult test

मुझे लगता  है कि हमारे खिलाड़ी निश्चित तौर पर  इसके लिए तैयार  हैं और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा रहे हैं। विकेटों का अच्छी तरह से  अनुमान लगाना यहां अहम होने जा रहा है। बता दें कि  ट्रेंट बोल्ट टी  20 विश्व कप से पहले आईपीएल के दूसरे चरण का हिस्सा भी थे । उन्होंने कहा कि वह न्यूजीलैंड में गर्मियों में होने वाली सीरीज पर  अपना ध्यान लगाए हुए हैं।  

IND vs NZ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में Rohit Sharma की Team India रचेगी नया इतिहास

Trent Boult test

बोल्ट ने कहा कि, हर कोई  निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड में  गर्मियों के सत्र का इंतेजार कर रहा है। मैं टेस्ट  क्रिकेट  में खेलने के लिए  उत्सुक हूं। मैं  पिछले 12 सप्ताह से बाहर  हूं और न्यूजीलैंड में गर्मियों  के सत्र  से पहले तरोताजा होना चाहता हूं। बता दें कि ट्रेंट बोल्ट टी 20 विश्व कप का भी हिस्सा थे। न्यूजीलैंड की टीम टी 20 विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई और    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  फाइनल मैच में हार मिली।

Trent Bolt Mumbai Indians प्लेयर प्रोफाईल

Share this story