Samachar Nama
×

BAN VS PAK पाकिस्तानी टीम की इस हरकत से बांग्लादेश में मचा बवाल, जानें क्या पूरा मामला 
 

BAN VS PAK

 क्रिकट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान  की टीम इन दिनों बांग्लादेश  के दौरे पर है, जहां उसे इस महीने  तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है।  सीरीज   के लिए  दोनों टीमें अभ्यास में जुटी हुई हैं। इस बीच पाकिस्तानी टीम ने ऐसी हरकत कर दी है जिससे बांग्लादेश में बवाल हो गया है।

IND VS NZ पहले ही टी 20 में इन 3 नए धाकड़ क्रिकेटर्स को Playing 11 में  मौका देंगे कप्तान Rohit Sharma
 


सीरीज से पहले अभ्यास सेशन के दौरान मीरपुर मैदान पर पाकिस्तान  टीम ने देश का  झंडा लगा दिया । बांग्लादेश के  कई फैंस ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से  पहले राजनैतिक कदम बताया है। प्रशंसकों का कहना है कि  कई देश कई बार बांग्लादेश आए हैं  और उनके  मैच खेले हैं लेकिन किसी   ने भी अभ्यास सत्र में अपने देश का झंडा जमीन पर नहीं लगाया।

ICC ने 29 साल बाद पाकिस्तान को दिया बड़ा तोहफा, PCB को होगा फायदा  

पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर सवाल  है कि ऐसा उन्होंने क्यों किया , वे क्या   साबित करना चाहते हैं। इस बढ़ते पूरे मामले पर अब  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी सफाई दे दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि  पिछले  दो महीने  से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन पर  लगाकर खेल  रहे हैं , हालांकि अब तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में कोई    टिप्पणी नहीं की है।

T20 का कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma ने Virat Kohli लेकर कह दी बड़ी बात

aus vs pak

इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर    पाकिस्तान टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उनसे  अभ्यास सत्र के दौरान झंडे   हटाने की मांग भी की गई है। वहीं कुछ यूजर्स ने तो इसे शर्मनाक बताया।  फैंस ने  सीरीज को  रद्द करने और इस तरह के कदम पर  प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस पूरे मामले में से  बांग्लादेश क्रिकेट  फैंस बुरी तरह भड़के हुए हैं।

pak vs aus

Share this story