Samachar Nama
×

 T20 World Cup 2021 से Sachin Tendulkar ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह

sachin Tendulkar-1-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप  2021  का समापन हो गया । ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को  मात देकर खिताब अपने नाम किया।टी 20 विश्व कप में कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला, लेकिन भारतीय क्रिकेटर ज्यादा रंग में नहीं दिखे और टीम इंडिया सुपर 12 राउंड से  बाहर हो गई।वैसे इन सब बातों के बीच सचिन तेंदुलकर ने टी 20 विश्व कप 2021 से अपनी बेस्ट  प्लेइंग इलेवन चुनी है ।

IND VS NZ कप्तानी का पहला दिन ही Rohit Sharma के लिए बनेगा खास, फैंस भी होंगे खुश, सामने आया कारण
 


30 years earlier when the people first put eyes on Tendulkar

सचिन ने जो टीम चुनी है उसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी है।सचिन  ने सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों को मिलाकर  अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। बता दें कि  टी 20 विश्व कप  2021  में सुपर 12 राउंड के तहत शानदार प्रदर्शन करके   इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया  और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंची थी।

IND vs NZ 1st T20 पहले टी 20 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा जयपुर का मौसम

sachin Tendulkar-1-1

सचिन ने अपनी  टीम के तहत    डेविड वॉर्नर को  बतौर  ऑलराउंडर जगह दी है ।बता दें कि डेविड वॉर्नर का टूर्नामेंट का शानदार प्रदर्शन रहा।उन्होंने  7 मैचों  में कुल 289 रन बनाए। वहीं  दूसरे ओपनर के रूप में सचिन ने जोस बटलर को रखा है जिन्होंने   छह मैचों में कुल 269 रन बनाए । सचिन ने जहां केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया , वहीं नंबर तीन पर  बल्लेबाजी के लिए  बाबर आजम को चुना  है।

IND vs NZ  न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, विलियमसन के बाद ये खिलाड़ी  T20 सीरीज से बाहर

After the four players including Sachin Tendulkar were hit by the corona, all the players of this country’s team became self-quarantined

सचिन तेंदुलकर ने  नंबर  6 पर बल्लेबाजी के लिए     मिचेल मार्श को चुना है। बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने में मार्श ने फाइनल के तहत    शानदार पारी खेली थी। तेंदुलकर ने   लियाम लिविंस्टोन को  सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना है । वहीं  पैट कमिंस को सचिन ने नंबर 8 के लिए चुना ।  एडम जंपा को उन्होंने नंबर  9 पर चुना है।टूर्नामेंट में 11 विकेट  लेने पर जोश हेजलवुड को नंबर  10 पर  चुना । वहीं  ट्रेंट बोल्ट को    सचिन ने बेस्ट  इलेवन में 11 नंबर पर जगह दी है।

After the four players including Sachin Tendulkar were hit by the corona, all the players of this country’s team became self-quarantined

Share this story