Samachar Nama
×

IND vs NZ टीम इंडिया के नाम जुड़ा स्पेशल रिकॉर्ड, Rohit Sharna की कप्तानी में रचा गया इतिहास
 

Rohit Sharma IND VS NZ T20-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने  न्यूजीलैंड ने  पहले टी 20 मैच  के तहत   5 विकेट से  शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहला टी 20 मैच जीतने के साथ ही  1-0 की   सीरीज में बढ़त ली। टीम इंडिया के लिए यह जीत  अहम रही है और भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास  रच दिया।

Big Bash League में शतक जड़कर Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा 

Rohit Sharma IND VS NZ T20

भारतीय टीम ने टी 20   प्रारूप में   अपनी  50वीं जीत दर्ज की । साथ ही  भारतीय टीम ने   इतिहास  रच दिया, क्योंकि इससे पहले कोई   भी टीम  ऐसा नहीं कर सकी थी । इस मैच से पहले  तक  रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान, भारत और  ऑस्ट्रेलिया ने एक समान 49  मैचों में जीत दर्ज की थी।टीम इंडिया इन टीमों से आगे निकल गई है।टी 20 प्रारूप में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में इन तीनों टीमों के बाद,  इंग्लैंड,  दक्षिण अफ्रीका और  न्यूजीलैंड का नाम आता है।

IND vs NZ 1st T20 कप्तान बनते ही रोहित ने  ऐसे जीता फैंसका दिल, विराट कोहली हो हुए ट्रोल

Rohit Sharma IND VS NZ T20

इंग्लैंड ने  42 ,दक्षिण अफ्रीका ने  35 और न्यूजीलैंड ने  32 मैच  जीते हैं। वहीं श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने 31-31 जीते हैं। आयरलैंड  ने 25 और नीदरलैंड  ने 23 मैच जीते हैं। अफगानिस्तान  और  बांग्लादेश ने  22-22 जीते हैं। जयपुर में खेले गए ।

India vs New Zealand 1st T20I कौन हैं Mark Chapman? जिन्होंने भारत के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी 

IND vs NZ --111q.jpg

भारत और न्यूजीलैंड के  मैच की  बात की  जाए तो कीवी टीम ने  20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए, वहीं  भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट   पर 166 रन  बनाकर  जीत अपने नाम की। बता दें कि भारत के  बतौर नियमित टी 20 कप्तान रोहित शर्मा के खाते में पहली जीत आई है।

IND vs NZ --111q.jpg

Share this story