तिहरा शतक जड़ने वाले इस युवा पाक क्रिकेटर का Shoaib Malik और Sania Mirza से है खास रिश्ता
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी मोहम्मद हुरैरा ने सोमवार को तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया । बता दें कि कायदे आजम ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। पहली बार प्रथम श्रेणी खेल रहे इस क्रिकेटर ने 19 साल 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक जड़ दिया। हुरैरा प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में 300 के पार पहुंचने वाले पाकिस्तान के दूसरे और दुनिया के कुल आठवें क्रिकेटर हैं।
Ashes जोस बटलर ने खेली 207 गेंदें, लेकिन ऐसे हुए आउट खुद को ही नहीं हुआ यकीन

बता दें कि मोहम्मद हुरैरा पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक के भतीजे हैं। हुरैरा का रिश्ता भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से भी बनता है। बता दें कि सानिया मिर्जा शोएब मलिक की पत्नी हैं। मोहम्मद हुरैरा ने 327 गेंद पर अपना तिहरा शतक पूरा किया ।
जानिए कौन है Yash Dhull, जो वर्ल्ड कप में संभालेगा टीम इंडिया की कमान

इस दौरान उन्होंने 39 चौके और 4 छक्के भी जड़े । हुरैरा ने 19 साल 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया । उनसे पहले जावेद मियांदाद ने 17 साल 310 दिन की उम्र में तिहरा शतक जड़ा था। हुरैरा ओवरऑल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले 8 वें युवा खिलाड़ी बने हैं । वे 311 रन बनाकर नाबाद रहे ।
PAK दौरा बीच में छोड़ने वाली NZ टीम ने लिया अब चौंकाने वाला फैसला, फैंस को होगी हैरानी

मोहम्मद हुरैरा पाकिस्तान की धरती पर 300 के पार का स्कोर बनाने वाले 22 वें खिलाड़ी बन गए हैं। विदेशी खिलाड़ियों में माइक बीरयली , मार्क टेल, वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा करु चुके हैं। हुरैरा ने अपनी पारी में 341 गेंदों का सामना करते हुए 40 चौके और 4 छक्के भी जड़े।मोहम्मद हुरैरा की पारी ने हर किसी को प्रभावित किया है।

At just NINETEEN years of age Muhammad Huraira goes onto get a 311* for Northern!
He's been on the FC radar, but could THIS be his fast track ticket to Pakistan's first team? pic.twitter.com/WNIyeHIvcH
— Change of Pace (@ChangeofPace414) December 20, 2021

