क्रिकेट न्यूज़ ड़ेस्क। इन दिनों यश ढुल का नाम चर्चा में हैं जिन्हें विश्व कप के लिए भारत की अंडर 19 टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि यश ढुल दिल्ली के जनकपुरी इलाके से ताल्लुक रखते हैं और प्रतिभावान खिलाड़ी माने जाते हैं। यश ढुल ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट ककहरा सीखने के लिए बाल भवन स्कूल एकेडमी को ज्वाइन किया ।
PAK दौरा बीच में छोड़ने वाली NZ टीम ने लिया अब चौंकाने वाला फैसला, फैंस को होगी हैरानी

दाएं हाथ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले यश ढुल को एक साल बाद ही दिल्ली की अंडर-14 टीम में शामिल होने का मौका मिल गया। बताया जाता है कि यश ढुल को क्रिकेटर बनाने में उनके परिवार का सबसे बड़ा हाथ था। यश के पिता विजय ढुल ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी ।
IND vs SA नए कोच Rahul Dravid ने लगाई Virat Kohli की क्लास, वीडियो हुआ वायरल

परिवार का गुजारा सेना से रिटायर हुए दादाजी की पेंशन से होता था ।यश के पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए तन-मन-धन सब लगा दिया। बता दें कि यश ढुल विश्व कप से पहले एशिया कप में भी भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान होंगे।
VIDEO क्रिकेट इतिहास में हुआ बड़ा अजूबा, क्लीन बोल्ड होने के बावजूद बल्लेबाज रहा नॉटआउट

अंडर 19 टीम के कप्तान चुने जाने पर यश ढुल के पिता ने कहा ,मुझे यह सुनिश्चित करना था कि उसे कम उम्र से खेलने के लिए सबसे अच्छी किट और गियर मिलें। मैंने उसे सबसे अच्छे मैंने उसे सबसे अच्छे इंग्लिश विलो बैट दिए। साथ ही यश ढुल ने कहा कि , यश के पास सिर्फ एक बल्ला नहीं था । मैं बल्ले अपग्रेड करता रहा। इसके लिए हमने अपने खर्चो में कटौती की।यश ढुल चाहेंगे कि वह अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को चैंपियन बनाएं।
IND VS SA दक्षिण अफ्रीका में क्यों रनों की बरसात करेंगे Virat Kohli, पूर्व बल्लेबाज ने बताई वजह


