IND VS SA दक्षिण अफ्रीका में क्यों रनों की बरसात करेंगे Virat Kohli, पूर्व बल्लेबाज ने बताई वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इन सब बातों के बीच भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि क्यों दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन निकलेंगे। टीम इंडिया के पूर्व विकटेकीपर बल्लेबाज सबा करीम का मानना है कि विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका दौरा अच्छा रहने वाला है।
Ashes Series एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, इंग्लैंड को 275 रनों से हराया

सबा करीम टीम इंडिया की बान्डिंग सेशन की तस्वीरें और वीडियो को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं। सबा करीम का कहना है कि विराट कोहली अब काफी फ्री महसूस कर रहे होंगे और उनके पास अपने टेस्ट करियर को फिर से पुनर्जीवित करने का मौका होगा। इसके अलवा उनके पास अब उस तरह के खेल दिखाने का मौका है जैसा कि वह दो साल पहले कर रहे थे ।
पाकिस्तान के इस दिग्गज ने चुनी बेस्ट T20 टीम, रोहित-कोहली को कर दिया बाहर

विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक साल 2019 में भारत के खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। विराट कोहली पिछले दो साल से शतक नहीं लग सके हैं, कहीं ना कहीं उनकी फॉर्म खराब ही है। सबा करीम ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा , ऐसा लगता है कि जैसे कि विराट कोहली के सिर से एक बड़ा बोझ हटा दिया गया है ।
IND VS SA भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले Boxing Day Test को लेकर फैंस को लगा बड़ा झटका

अब वो खुले दिमाग से खेल सकते हैं और अपने टेस्ट करियर को नए सिरे से जीवित कर सकते हैं । इसके अलावा मुझे उम्मीद है कि वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे जैसा वो साल पहले कर रहे थे। अगर वो अब खुले दिमाग और सही अप्रोच के साथ खेलते हैं तो वो अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं। मुझे विश्वास है कि अभ्यास सत्र में उन्होंने जिस तरह का फॉर्म दिखाया है वैसा ही फॉर्म मैदान पर नजर आएगा।

Getting Test-match ready 👌 👌
— BCCI (@BCCI) December 19, 2021
🎥 Snippets from #TeamIndia's first practice session ahead of the first #SAvIND Test. pic.twitter.com/QkrdgqP959
Getting Test-match ready 👌 👌
— BCCI (@BCCI) December 19, 2021
🎥 Snippets from #TeamIndia's first practice session ahead of the first #SAvIND Test. pic.twitter.com/QkrdgqP959

