Samachar Nama
×

पाकिस्तान के इस दिग्गज ने चुनी बेस्ट T20 टीम, रोहित-कोहली को कर दिया बाहर
 

Sourav Ganguly ने Rohit Sharma को लेकर दिया ये बड़ा बयान, उड़ जाएंगे Virat Kohli के तोते

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान  क्रिकेट टीम के पूर्व  खिलाड़ी दानिश कनेरिया  अपनी  बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं।   वह अक्सर  क्रिकेट  से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय  देते रहते हैं।   दानिश कनेरिया ने अपनी बेस्ट टी 20 टीम का चयन किया   है और  उसमें 3  भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है।

IND VS SA भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले Boxing Day Test को लेकर फैंस को लगा बड़ा  झटका
 


Danish Kaneria1-1

पर हैरानी की बात यह रही है कि  कनेरिया ने अपनी चुनी टीम  में रोहित शर्मा और विराट कोहली को ही जगह नहीं दी है। दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस टीम का चयन किया है। अपनी चुनी टीम में  दानिश  कनेरिया ने ओपनर के  तौर पर    पाकिस्तान  के बाबर आजम   और मोहम्मद रिजवान को रखा है।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं Virat Kohli 

Virat Kohli babar azam 66.jpg

बता  दें कि बाबर   और रिजवान का हाल  ही में टी 20 के तहत  शानदार  प्रदर्शन  रहा है। टी 20 विश्व कप  में उनके बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन   निकला। कनेरिया ने तीन नंबर के लिए इंग्लैंड के जोस बटलर को रखा । हालांकि टॉप ऑर्डर में किसी भारतीय को जगह ना देकर      कनेरिया ने चौंकाया है।

Ashes Series के आखिरी तीन Test मैचों के लिए कंगारू टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी 

Virat Kohli babar azam 66.jpg

दानिश कनेरिया ने  अपनी टीम में चार  ऑलराउंडर्स को जगह दी है । उन्होंने इंग्लैंड के  लियाम  लिविंगस्टोन, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और भारत के रविंद्र जडेजा और  आर  अश्विन को शामिल किया है।उन्होने एक स्पिन के रूप  में एडम जंपा को रखा है।   तेज गेंदबाजों में दानिश कनेरिया ने     शाहीन अफरीदी  को चुना है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दूसरे तेज गेंदबाज और भारत के जसप्रीत बुमराह को   उन्होंने तीसरे तेज गेदंबाज के तौर पर चुना ।  दानिश कानेरिया ने  भारत के विकेटकीपर   बल्लेबाज ऋषभ पंत को     12 वें खिलाड़ी के रूप में चुना है।

t natarajan virat11

कनेरिया की टी20 टीम: 

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, जोस बटलर, मिचेल मार्श, लियाम लिविंगस्टोन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शाहीन शाह अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और एडम जैम्पा. 

ऋषभ पंत- 12वां खिलाड़ी

Share this story