Ashes Series के आखिरी तीन Test मैचों के लिए कंगारू टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशेज सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि सीरीज के आखिरी मुकाबलों में कंगारू टीम की कमान पैट कमिंस की हाथों में ही रहने वाली है । बता दें कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद पैट कमिंस एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।
IND vs SA Virat Kohli का चला बल्ला तो निशाने पर होंगे द्रविड़- सहवाग के रिकॉर्ड

उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि अब अपना क्वारंटाइन पूरा करने के बाद पैट कमिंस ही टीम का नेतृत्व करेंगे। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान अपनी पीठ की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे।हालांकि अब उनकी भी कंगारू टीम में वापसी हुई है।
IPL 2022 Mega Auction की तारीखों को लेकर आया ताजा अपडेट , हुआ बड़ा बदलाव

हेजलवुड भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले हैं। बता दें कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी । वह सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। एडिलेड में दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है , जहां कंगारू टीम जीत के करीब हैं।
पिछले 4 महीने से Virat Kohli को कप्तानी से हटाने में लगा था BCCI, अब हुआ बड़ा खुलासा

माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में दुगनी बढ़त हासिल कर सकती है।आखिरी टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई कंगारू टीम भी मजबूत है । उन ही खिलाड़ियों को मौका दिया गया है , जो पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भी चुने गए थे।ऐसा कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में बहुत बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। एशेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है।
एशेज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्नस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।


