Samachar Nama
×

 पिछले 4 महीने से Virat Kohli को कप्तानी से हटाने में लगा था  BCCI, अब हुआ बड़ा खुलासा 
 

पिछले 4 महीने से Virat Kohli को कप्तानी से हटाने में लगा था BCCI, अब हुआ बड़ा खुलासा

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कप्तानी को लेकर मचे घमासान के बाद  विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच विवाद हो गया है। दरअसल विराट कोहली ने खुलासा करते हुए आरोप लगाया था कि मैं वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, लेकिन चयनकर्ताओं ने  उनको हटाने का फैसला लिया।  मीडिया  रिपोर्ट्स में  इस बात का खुलासा भी हुआ है कि विराट कोहली  को कप्तानी से हटाने का मामला   बीसीसीआई के अधिकारियों के दिमाग में काफी  समय    से चल रहा था।

U19 World Cup 2022 जानिए Team India का पूरा Schedule और टूर्नामेंट के लिए घोषित हुआ Full Squad
 

Ganguly vs Kohli

बता दें कि विराट कोहली ने टी 20 की कप्तानी वर्कलोड का  हवाला देकर छोड़ी ,लेकिन बीसीसीआई वनडे और टी 20 का कप्तान  अलग - अलग नहीं चाह रहा था, इसलिए बोर्ड ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया।

Rishabh Pant को मिली बड़ी जिम्मेदारी,  खिलाड़ी को उत्तराखंड सरकार ने दिया खास सम्मान
 

Virat kohli---11

विराट कोहली के टी 20 कप्तानी छोड़ने के बाद   बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा  था कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली से टी 20 की कप्तानी ना छोड़ने का  आग्रह किया  था। हालांकि विराट कोहली   ने   प्रेस  कॉन्फ्रेंस में इस बात का खंडन किया था।

Team India का साउथ अफ्रीका दौरा आया खतरा में,  बहुत बुरी ख़बर आई सामने 
 

खेल मंत्री बोले Virat Kohli-Rohit Sharma के बीच कथित अनबन पर, कोई भी खेल से बड़ा नहीं

विराट कोहली ने  बीसीसीआई के विपरित  बयान देकर  नया विवाद खड़ा करने का काम किया। विराट कोहली ने  बीसीसीआई के विपरित  बयान देकर  नया विवाद खड़ा करने का काम किया। हाल ही में  हुए टी 20 विश्व कप  के तहत   विराट कोहली की कप्तानी में   भारतीय टीम   सुपर 12 राउंड से  बाहर हो गई थी। माना जा  रहा है कि विराट कोहली कप्तानी से हटने के बाद  बीसीसीआई से नाखुश हैं।   विराट और बीसीसीआई के बीच  चल रही    इस खटपट का  असर    टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी हो सकता है।
IND vs SA 2021-22, फैंस को नहीं आया पसंद Virat Kohli का वनडे सीरीज से बाहर हटने का फैसला, जमकर लगा दी ट्विटर पर क्लास

Share this story