Samachar Nama
×

Rishabh Pant को मिली बड़ी जिम्मेदारी,  खिलाड़ी को उत्तराखंड सरकार ने दिया खास सम्मान
 

rishabh pant t20

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड राज्य ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी  है। भारतीय  खिलाड़ी को राज्य की ओर से बड़ा सम्मान दिया गया है।  ऋषभ पंत को   उत्तराखंड सरकार ने  राज्य  का ब्रांड  एंबेसडर घोषित किया है।

Team India का साउथ अफ्रीका दौरा आया खतरा में,  बहुत बुरी ख़बर आई सामने 
 

ricky ponting and rishabh pant

उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी । उन्होंने लिखा, भारत के बेहतरीन  क्रिकेट  खिलाड़ियोों में से एक युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल श्री ऋषभ पंत  जी को हमारी   सरकार के राज्य के युवाओं को खेलकूद एंव जन स्वास्थय के  प्रति प्रोत्साहित करने के  उद्देश्य  से राज्य ब्रांड एंबेसडर  का नियुक्त किया है।  

Kidambi Srikanth  का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूटा, लेकिन इसके बावजूद रचा इतिहास
 

Rishabh Pant

बता दें कि ऋषभ पंत का जन्म  उत्तराखंड में हुआ था, वह रुड़की शहर से हैं । उन्होंने  दिल्ली   में क्रिकेट कोचिंग ली और बाद में यहीं की  रणजी टीम से क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया ।    ऋषभ पंत का अब तक   अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। वह टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इन 5  भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
 

rishabh pant

ऋषभ पंत के   इंटरनेशनल करियर की  बात की  जाए तो उन्होंने अब तक   25 टेस्ट मैचों की   42 पारियों में  1549 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट में 3 शतक  और  7 अर्धशतक निकले हैं।ऋषभ पंत पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में  रहे हैं और  दिग्गज खिलाड़ियों से उन्होंने तारीफ भी बटोरी है। ऋषभ पंत इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया को तीन  और इतने ही मैचों की  वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का  आगाज 26 दिसंबर से  होने वाला है।  भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच  सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
Dale Steyn told what would he do if Rishabh Pant played a reverse scoop shot on his ball.

Share this story