Samachar Nama
×

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं Virat Kohli 

Virat Kohli test sa

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज  खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज के दौरान   विराट कोहली  के पास बड़ा कीर्तिमान  अपने नाम करने मौका होगा। बता दें कि भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच   टेस्ट मैचों में सर्वाधिक    अर्धशतक जड़ने  का रिकॉर्ड   तीन पूर्व दिग्गज  खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर,  जैक कैलिस  और हाशिम अमला के नाम दर्ज है ।

Ashes Series के आखिरी तीन Test मैचों के लिए कंगारू टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी 

Virat Kohli

तीनों संयुक्त रूप से    12-12 अर्धशतक जड़ चुके हैं ।  भारत के सचिन तेंदुलकर ने  25 मैचों की  45 पारियों में तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने 18 टेस्ट की 31 पारियों में जबकि  हाशिम  अमला  ने  21 मैचों  की 37 पारियों में यह कमाल   किया है। इन दिग्गजों के बाद एबी डीविलियर्स हैं  जिन्होंने 9 अर्धशतक, ग्रीम स्मिथ ने 8 और एंड्यू  चार्ल्स हडसन ने 7 अर्धशतक जड़े हैं।

IND vs SA  Virat Kohli का चला बल्ला तो निशाने पर होंगे द्रविड़- सहवाग के रिकॉर्ड

Virat Kohli test sa

विराट  कोहली के पास    सचिन,कैलिस  और अमला की बराबरी करने का मौका होगा ।हालांकि  विराट कोहली को तीनों की बराबरी के लिए 6 अर्धशतक की जरूरत होगी।  विराट ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ    12 टेस्ट मैचों की  20 पारियों में 6 अर्धशतक जड़े हैं।

IPL 2022 Mega Auction की तारीखों को लेकर आया ताजा अपडेट , हुआ बड़ा बदलाव 

Virat Kohli test sa

विराट कोहली   एबी डीविलियर्स, ग्रीम स्मिथ और    एंड्रूय चार्ल्स को भी पछाड़ सकते हैं।वैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के अलावा रहाणे  और पुजारा के पास भी दिग्गजों की बराबरी करने का मौका होगा । रहाणे और पुजारा ने   भी  विराट की  तरह 6-6 अर्धशतक  जड़े हैं। विराट कोहली  पिछले कुछ समय से  बड़ी  पारी नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन   अब   दक्षिण अफ्रीका  में टीम इंडिया  विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।

Virat Kohli test sa

Share this story