Samachar Nama
×

PAK दौरा बीच में छोड़ने वाली NZ टीम ने लिया अब चौंकाने वाला फैसला, फैंस को होगी हैरानी
 

pak nz

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप से  पहले  न्यूजीलैंड ने   पाकिस्तान का दौरा   बीच में रद्द कर दिया था । दौरा रद्द करने  के पीछे   न्यूजीलैंड  ने  सुरक्षा कारणों का हवाला  दिया था। पर अब न्यूजीलैंड  ने  पकिस्तान दौरे को लेकर ऐसा फैसला लिया है , जिससे फैंस भी हैरान हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है कि  उनकी टीम पाकिस्तान के दौरे  पर अब दो बार जाने वाली है। अप्रैल   2023 में न्यूजीलैंड की टीम   पाकिस्तान दौर पर पांच वनडे और पांच टी 20 मैच खेलेगी।

IND vs SA नए कोच Rahul Dravid ने लगाई  Virat Kohli की क्लास, वीडियो हुआ वायरल 
 


IND vs NZ 3rd T20I 2021-1-1111

हालांकि   अब   तक सीरीज को लेकर तारीखें तय नहीं हुई है। पीसीबी ने  बताया है कि न्यूजीलैंड  टीम दिसंबर 2022 में पाकिस्तान दौरे करके दो टेस्ट खेलेगी जो विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।  साथ ही कहा कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा  और  न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख मार्टिन स्नीडन  के बीच बातचीत  में इस कार्यक्रम को मंजूरी  दी गई।

VIDEO क्रिकेट इतिहास में हुआ बड़ा अजूबा, क्लीन बोल्ड होने के बावजूद बल्लेबाज रहा नॉटआउट
 

IND vs NZ 3rd T20I 2021-1-1111

रमीज राजा  ने खुद इस बारे में कहा ,मैं बातचीत  के  परिणाम से  खुश हूं मैं  मार्टिन स्नीडन और बोर्ड के सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। बता दें कि पाकिस्तान   में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  की अब पूरी  तरह वापसी होती नजर आ  रही है। पाकिस्तान  मार्च  2022 से अप्रैल 2023 तक   ऑस्ट्रेलिया,वेस्टइंडीज,  इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों की मेजबानी करने वाली है।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका में क्यों रनों की बरसात करेंगे Virat Kohli, पूर्व बल्लेबाज ने बताई वजह

PAK VS WI---1 --11

इन  टीमों के  दौरों के दौरान पाकिस्तान में आठ टेस्ट, 14 वनडे और  13 टी 20 मैच खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि इन टीमों के दौरा का सफल आयोजन होता है तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ी कामयाबी होगी। गौरतलब हो कि   पाकिस्तान में  श्रीलंका टीम पर  साल 2008 में हुआ    आतंकवादी हमले के बाद से     अंतर्राष्ट्रीय टीमें  पाक का दौरा करने से   खौफ खाती रही हैं।

PAK VS WI---1 --11

Share this story