Ashes जोस बटलर ने खेली 207 गेंदें, लेकिन ऐसे हुए आउट खुद को ही नहीं हुआ यकीन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशेज सीरीज में डे नाइट टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा ।एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड को 275 रनों से हार मिली। इंग्लिश टीम अब सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम 468रनों के लक्ष्य के जवाब में 192 रन ही बना सकी।
जानिए कौन है Yash Dhull, जो वर्ल्ड कप में संभालेगा टीम इंडिया की कमान

इंग्लैंड के बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आए। वैसे इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने क्रीज पर संघर्ष किया, उन्होंने 26 रन की पारी में 207 गेंदें खेली । जोस बटलर जिस तरह से आउट हुए उस पर उन्हें खुद को भी यकीन नहीं हो रहा था। जोस बटलर हिट विकेट होकर आउट हुए।
PAK दौरा बीच में छोड़ने वाली NZ टीम ने लिया अब चौंकाने वाला फैसला, फैंस को होगी हैरानी

जोस बटलर जिस तरह आउट हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बता दें कि इंग्लैंड के 110 वें ओवर में गेंदबाजी करने झाय रिचर्डसन आए ।आखिरी गेंद पर बटलर को बैकफुट पर जाकर खेलने का प्रयास किया । वह पहले से ही क्रीज पर काफी अंदर खड़े हुए थे , जैसे ही वो गेंद को खेलने के लिए और पीछे हुए उनका दायां पैर स्टंप पर जा लगा और बटलर की जुझारू पारी का अंत हो गया ।
IND vs SA नए कोच Rahul Dravid ने लगाई Virat Kohli की क्लास, वीडियो हुआ वायरल

यह पहली बार था जब बटलर विकेट हुए हैं। इंग्लैंड की टीम अब एशेज सीरीज में मुश्किल में फंस गई है । पहले टेस्ट मैच के तहत मेहमान टीम को 9 विकेट से हार मिली थी। अब तीसरे और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। इंग्लैंड को अगर टेस्ट सीरीज में हार टालनी है तो अब तीसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

What a way to end an epic innings! 😲
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 20, 2021
That's the first time Buttler has been dismissed hit wicket in his 193-innings first class career #Ashes pic.twitter.com/nRP09djjay

