Samachar Nama
×

खतरनाक बीमारी से बचने के बाद इस PAK क्रिकेटर ने अल्लाह का किया शुक्रिया अदा
 

खतरनाक बीमारी से बचने के बाद इस PAK क्रिकेटर ने अल्लाह का किया शुक्रिया अदा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पाकस्तान के बल्लेबाज आबिद अली एक्यूट कोरोनरी  सिंड्रोम जैसी  बीमारी से निजात पाने को दूसरी जिंदगी  मिलने  जैसा मान रहे हैं। यही नहीं इसके लिए उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया  अदा भी किया। बता दें कि  कायदे  -ए-आजम ट्रॉफी में बल्लेबाजी करते हुए आबिद अली को सीने में दर्द हुआ था।  

IND vs SA 3rd Test रोमांचक हुआ केपटाउन टेस्ट, टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा
 


Abid Ali test

  जांच   में 34 साल का यह   खिलाड़ी   एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम बीमारी से ग्रसित  पाया गया था।टीम के  डॉक्टर  आबिद को स्थानीय  अस्पताल लेकर गए थे,  जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। बीमारी से नीजात पाने के बाद आबिद अली ने कहा, जैसे क्रिकेट  की दूसरी पारी होती है, वैसे ही अल्लाह ने मुझे जिंदगी दी है ।

IND vs SA  टेस्ट सीरीज में  Kagiso Rabada ने फेंकी इतनी नो बॉल,  दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

आबिद अली ने खुद बताया  कि ,मुझे बल्लेबाजी  करते वक्त बेचैनी  और सीने में दर्द  होने लगा। जब दर्द तेज हो गया तो मैंने अपनी  बल्लेबाजी  साथी अजहर अली से भी सलाह ली।इसके बाद अंपायरों की अनुमति  से मैं मैदान से बाहर जाने लगा ,लेकिन बाउंड्री के पास पहुंचते ही  मुझे  उल्टी  होने लगी और चक्कर  आने लगे ।

IND vs SA केपटाउन टेस्ट में Team India  के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

Abid Ali

टीम के फिजियो  और डॉक्टर असद दौड़कर  मेरी तरफ आए और तुरंत मुझे अस्पताल ले गए। साथ ही उन्होंने कहा कि   डॉक्टरों ने मेरा ईसीजी  किया जो ठीक नहीं निकला। आबिद अली ने बताया कि  सामान्य  व्यक्ति  का हृदय   55  फीसदी पर काम करता है जबकि मेरा सिर्फ   30 फीसदी पर काम कर रहा था ।मेरे  ह्दय का  एक वाल्व  अवरुद्ध हो गया था। बता दें  कि  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड   की मेडिकल टीम ने आबिद अली  के लिए एक  रिहैबिलिटेसन प्लान तैयार  किया है।जल्द ही उनकी मैदान पर  वापसी हो  सकती  है।

Abid Ali test-1-11

Share this story

Tags