Samachar Nama
×

IND vs SA केपटाउन टेस्ट में Team India  के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

ind VS SA

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच  केपटाउन में आखिरी टेस्ट मैच खेला  जा रहा है।इस मैच के तहत टीम इंडिया   ने दूसरी पारी में 198 रन बनाए, वहीं दक्षिण अफ्रीका के सामने   212 रनों का लक्ष्य रखा है। बता दें   कि    इस मुकाबले के तहत  भारतीय बल्लेबाज  फ्लॉप रहे हैं।  टेस्ट मैच की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 79 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में  ऋषभ पंत ने नाबाद 100  रन बनाए।

IND vs SA  Rishabh Pant ने किया बड़ा कमाल, 'गुरु'  MS Dhoni को भी छोड़ा पीछे

Virat kOHLI Vikram Rathour 11.jpg

केपटाउन में जारी  इस मुकाबले के तहत भी   भारतीय टीम के   नाम टेस्ट क्रिकेट के तहत एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दूसरी में  भारतीय  टीम के जसप्रीत बुमराह जैसे ही कैच आउट हुए  तो भारतीय टीम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बता दें कि  यह पहला मौका है  जब   किसी   टीम के सभी 20 बल्लेबाज किसी टेस्ट  में कैच आउट हुए हैं।

IND vs SA  Rishabh Pant  के जड़ा दमदार शतक,  सहवाग बोले -इस लड़के को फ्री छोड़ दो

Virat Kohli ने खुद को ठहराया दूसरे टेस्ट में हार का जिम्मेदार, जानिए उन्होने ऐसा क्यों कहा

इससे पहले   5 बार ऐसा हो चुका है कि जब  किसी टीम  के  19 खिलाड़ी कैच आउट हुए। लेकिन यह पहली बार है जब एक टीम के 20 बल्लेबाज  कैच आउट  हों। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ   तीसरे  टेस्ट की पहली पारी में भारत के सभी 10 बल्लेबाज कैच  आउट हुए।

Rishabh Pant ने रचा इतिहास , दक्षिण अफ्रीका की धरती पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय  विकेटकीपर बने

India vs South Africa, 3rd Test

इसके बाद दूसरी पारी में भी  यही हुआ।मुकाबले की बात की जाए  तो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शतक के दम पर    टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका केसामन एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच  टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है ।ऐसे में आखिरी  टेस्ट मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी।

IND vs SA, KL Rahul और Mayank Agarwal की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास, गंभीर-सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ा


 

Share this story