Samachar Nama
×

IND vs SA  टेस्ट सीरीज में  Kagiso Rabada ने फेंकी इतनी नो बॉल,  दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Kagiso Rabada IND VS SA

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।  अफ्रीका के घातक  गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भारत और दक्षिण अफ्रीका  की टेस्ट सीरीज में काफी ज्यादा नो बॉल फेंकी हैं। कगिसो रबाडा के नाम नो बॉल  फेंकने की वजह से अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो  गया है।कगिसा रबाडा ने भारत  और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी  टेस्ट सीरीज   में  कई बार  ओवरस्टेप  किया ।

IND vs SA केपटाउन टेस्ट में Team India  के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
 


Kagiso Rabada IND VS SA--111

उन्होंने इस सीरीज में    41  बॉल    अकेले ही फेंक दी है। रबाडा  के द्वारा इस खराब प्रदर्शन  ने  दक्षिण  अफ्रीका  गेंदबाजों द्वारा  तीन या उससे कम मैचों मे  डाली गई नो बॉल की सूची में टॉप पर पहुंचा दिया है। इससे पहले ये  अनचाहा रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम था ,  जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004-05 में   तीन टेस्ट मैचों में 34 नो बॉल फेंकी थी।

IND vs SA  Rishabh Pant ने किया बड़ा कमाल, 'गुरु'  MS Dhoni को भी छोड़ा पीछे

Kagiso Rabada IND VS SA--111

वैसे तो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कगिसो रबाडा ने  शानदार प्रदर्शन किया  है और काफी विकेट चटकाए हैं।रबाडा ने टेस्ट सीरीज के पहले  मैच  में 7 विकेट लिए  थे।वहीं पहली पारी में उन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट झटके थे। जबकि दूसरी पारी में  42 रन देकर  4 विकेट झटके थे।

IND vs SA  Rishabh Pant  के जड़ा दमदार शतक,  सहवाग बोले -इस लड़के को फ्री छोड़ दो

Kagiso Rabada IND VS SA--111

दूसरे टेस्ट मैच में रबाडा ने  कुल 6 विकेट हासिल किए थे।वहीं   पहली और दूसरी पारी में 3-3 विकेट लिए हैं।    बता  दें कि कगिसो  रबाडा ने अब तक दक्षिण अफअरीाक के खिलाप   49 चै खले हैं जिनमें  3.30 की इकोनमी के साथ 226 विकेट चटकाए हैं ।वनडे में उन्होंने 82  मैच में 126 विकेट लिए हैं। भारत के  खिलाफ मौजूदा सीरीज में कगिसा रबाडा ने ही      भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे  ज्यादा घातक रहे हैं।पर काफी ज्यादा नो बॉल फेंककर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें भी बढ़ाई ।

Kagiso Rabada IND VS SA--111

Share this story