Samachar Nama
×

 ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में आया भूचाल, 'अश्‍लील मैसेज'  भेजने का आरोप लगने के बाद Tim Paine ने छोड़ी कप्तानी

Virat Kohli is best batsman in world, can get under your skin: Tim Paine

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशेज सीरीज से  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में भूचाल आ गया है।दरअसल   टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है। टिप पेन  पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगे थे। उनके खिलाफ जांच जारी है और इसे बीच   उन्होंने कप्तानी छोड़ दी।  ख़बरों की माने तो   तस्मानिया  की एक महिला कर्मचारी   ने दावा किया है कि  पेन उन्हें  अपने जननांगो की तस्वीर के साथ अश्लील  मैसेज भेजे।

IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming कब- कहां और किस चैनल पर मैच देख सकता है लाइव प्रसारण
 

WTC final  में भारत की हार के बाद क्यों  कंगारू कप्तान Tim Paine को मांगनी पड़ी माफी

पेन   ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने रहेंगे।  इस  पूरे मामले में बयान जारी करते हुए टिम पेन ने कहा कि  आज मैं ऑस्ट्रेलियाई  पुरुषों की टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने की घोषणा करात हूं। यह बहुत  मुश्किल फैसला है। लेकिन मेरे ,   मेरे परिवार और  क्रिकेट के लिए  सही है। करीब चार साल पहले  मैं तब अपने साथी  के साथ संदेश भेजने में   शामिल था।,

IND vs NZ दूसरे T20I के लिए टीम इंडिया की Playing 11 तय, जानिए कौन होगा बाहर किसे मिलेगा मौका
 

Tim Paine ने इस  खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कह दी  बड़ी बात

उस वक्त एक्सचेंज   पूरी  तरह से सीए इंटीग्रिटी   यूनिट जांच का विषय था , जिसमें मैंने पूरी  तरह से भाग लिया और खुले तौर पर भाग लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि   वो जांच और उस समय  क्रिकेट तस्मानिया  एचआर जांच ने पाया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  की आचार संहिंता  का उल्लंघन नहीं हुआ है ।हालांकि मैं बुरी हो गया था।मुझे उस  समय  इस घटना   पर गहरा खेद  था और आज भी करता हूं ।

IND vs NZ दूसरे टी 20 मैच में Virat Kohli के चहेते को मिलना चाहिए मौका, इस दिग्गज ने की मांग
 

Tim Paine ने  टीम इंडिया पर साधा निशाना, जानिए  अब क्या कुछ कह दिया

मैं उस समय अपनी  पत्नि और  परिवार   से बात की और  उनकी क्षमा और समर्थन के लिए  बहुत आभारी हूं।इसके अलावा टिम पेन ने और भी कई बातें कहीं। बता दें कि टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद माना जा रहा है कि जल्द  ऑस्ट्रेलिया नए टेस्ट कप्तान को नियुक्त कर  सकता है।
WTC final  में भारत की हार के बाद क्यों  कंगारू कप्तान Tim Paine को मांगनी पड़ी माफी

Share this story