Samachar Nama
×

IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming कब- कहां और किस चैनल पर मैच देख सकते हैं लाइव प्रसारण

IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming-11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत ने   न्यूजीलैंड को पहले टी 20 मैच के तहत 5 विकेट से मात दी थी। वहीं  अब दूसरे टी 20 मैच  केतहत दोनों टीमों को  19 नवंबर को भिड़ंना है। भारत और न्यूजीलैंड को दूसरे टी 20 मैच के तहत  शुक्रवार   को  रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम  में  भिड़ंना है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से    शाम  7 बजे से खेला जाएगा।

IND vs NZ दूसरे T20I के लिए टीम इंडिया की Playing 11 तय, जानिए कौन होगा बाहर किसे मिलेगा मौका
 


IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming-1-1.jpg

वहीं इस मैच के तहत   टॉस  करीब  शाम 6 .30 बजे हो जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले  दूसरे टी 20 मैच का  लाइव प्रसारण आप     स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ चैनल पर देख पाएंगे। इसके अलावा दूसरे टी 20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग  आप डिज्नी प्लस  हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

IND vs NZ दूसरे टी 20 मैच में Virat Kohli के चहेते को मिलना चाहिए मौका, इस दिग्गज ने की मांग

IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming-1-1.jpg

वहीं मैच वह सीरीज की ताजा जानकारी के लिए  समाचारनामा डॉटकॉम को फॉलो कर सकते  हैं। बता दें कि पहला टी20 मैच जीतने  के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई टीम  की निगाहें सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने पर होंगी। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम  पहले टी 20 मैच की हार को  भुलाकर आगे बढ़ना  चाहेगी।

IND VS NZ रांची में होने वाले दूसरे टी 20 मैच  पर संकट , स्थगित होने का मंडराया  खतरा
 

IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming-1-1.jpg

पहले टी 20  अंतर्राष्ट्रीय  मैच के तहत जयपुर के मैदान पर टीम इंडिया पहली बार नए टी 20 कप्तान रोहित शर्मा और नए हेड कोच  राहुल द्रविड़ के रूप में उतरी थी।  दोनों ही दिग्गजों की जोड़ी का शानदार आगाज हुआ और   टीम इंडिया को   न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिली।

IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming-1-1.jpg

Share this story