Samachar Nama
×

IND vs NZ दूसरे टी 20 मैच में Virat Kohli के चहेते को मिलना चाहिए मौका, इस दिग्गज ने की मांग

team india --6661111.jpg

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया ने पहले टी 20 मैच के तहत  न्यूजीलैंड को  5 विकेट से  मात देने का काम किया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी 20 मैच     19 नवंबर को खेला जाना है। पहले टी 20 मैच में   मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया , लेकिन वह थोड़े महंगे साबित हुए । उन्होने 4 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। अब दूसरे टी 20 मैच में   किसे मौका मिलेगा,  इसको लेकर  चर्चा है।

IND VS NZ रांची में होने वाले दूसरे टी 20 मैच  पर संकट , स्थगित होने का मंडराया  खतरा
 


dinesh karthik--1111

 विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना रहा है कि   रांची में खेले जाने वाले मैच में हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में खिलाना चाहिए क्योंकि वो धीमे विकेट  पर बेहतरीन तरीके से  गेंदबाजी करते हैं। कार्तिक ने क्रिकबज पर बात  करते हुए कहा, वे दोनों (हर्शल और सिराज) अब तक  अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए  आप उनमें से किसी एक  को आंख बंद करके  खिला सकते हैं।

IND vs NZ मैच के दौरान कप्तान Rohit Sharma ने इस गेंदबाज को मारा थप्पड़, VIDEO वायरल

Harshal Patel-011-1-1

मुझे  निजी रूप से लगता है कि  हर्षल पटेल बेहतर साबित होंगे क्योंकि जाहिर    है रांची में गेंदबाजी जो बदलाव जो  को थोड़ा धीमा विकेट है। कार्तिक ने साथ ही कहा कि    हर्षल पटेल पिछले कुछ वक्त से  शानदार फॉर्म में हैं जो उन्हें आगे प्लेइंग इलेवन में लाता है । आईपीएल     2021 में हर्षल पटेल ने 15 मैचों में सबसे अधिक 32 विकेट लिए थे। 

BAN VS PAK पहले टी 20 मैच के लिए  पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी  जगह

kl rahul harshal patel 88.jpg

आगे कार्तिक ने  कहा कि   आवेश खान धीमी गति की बेहतरीन गेंदें भी डालते हैं लेकिन  न हर्षल पटेल  इतनी अच्छी लय के साथ  गेंदबाजी कर रहे हैं कि आप उन्हें   मौका देना चाहते हैं  लेकिन एक और तरीका है।  दिनेश कार्तिक ने    आवेश खान को भी एक विकल्प बताया है।पहले टी 20 मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने    सिराज के अलावा भुवनेश्वर कुमार और   दीपक चाहर को भी खिलाया।

Harshal Patel

Share this story