IND vs NZ दूसरे T20I के लिए टीम इंडिया की Playing 11 तय, जानिए कौन होगा बाहर किसे मिलेगा मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी 20 मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।दोनों टीमें 19 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने -सामने होंगी। बता दें कि जयपुर में खेले गए पहले टी 20 मैच के तहत भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं अब रोहित सेना की निगाहें दूसरा टी 20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।
IND vs NZ दूसरे टी 20 मैच में Virat Kohli के चहेते को मिलना चाहिए मौका, इस दिग्गज ने की मांग

पहले टी 20 मैच के तहत भारतीय टीम ने भले ही जीत दर्ज की , लेकिन रोहित शर्मा की टीम ने कुछ गलतियों भी की। अब दूसरे टी 20 मैच के तहत भारतीय टीम अपनी इन गलतियों को दूर करके मैदान में उतरेगी। माना जा रहा है कि भारतीय टीम अब दूसरे टी 20 मैच के तहत बदलाव भी कर सकती है। बता दें कि जयपुर में खेले गए पहले टी 20 मैच में मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर महंगे साबित हुए थे ।
IND VS NZ रांची में होने वाले दूसरे टी 20 मैच पर संकट , स्थगित होने का मंडराया खतरा

सिराज ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 9.75 की इकोनॉमी रेट से 39 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किया। वहीं दीपक चाहर ने इतने ही ओवर्स में 10.50 की इकोनॉमी रेट से 42 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया।माना जा रहा है कि इन दोनों गेंदबाजों को अबदूसरे टी 20 मैच से आराम दिया जा सकता है।कप्तान रोहित शर्मा में रांची में खेले जाने वाले टी 20 मैच के तहत हर्षल पटेल और आवेश खान जैसे गेंदबाजों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं , क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहे थे।
IND vs NZ मैच के दौरान कप्तान Rohit Sharma ने इस गेंदबाज को मारा थप्पड़, VIDEO वायरल


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल

