Samachar Nama
×

Team India में  पड़ी दरार, इस सीनियर  खिलाड़ी ने BCCI से  की थी कप्तान कोहली की  शिकायत
 

virar rohit

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप के बाद  भारत की टी 20कप्तानी का छोड़ने का फैसला लिया है।पिछले दिनों ही उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया था।  वैसे  अब ख़बर है कि     इंग्लैंड   दौरे पर कोहली के व्यवहार को लेकर भारतीय टीम  के एक खिलाड़ी ने बीसीसीआई से कप्तानी कोहली की शिकायत की दी थी।विराट कोहली ने टी 20 कप्तानी छोड़ने के पीछे वर्कलोड  बताया है।

IPL 2021, SRH vs RR जानें किन बदलाव  के  साथ उतर  सकती हैं हैदराबाद-राजस्थान,  देखें प्लेइंग XI
 


वहीं सूत्रों की  माने तो  बीसीसीआई  कोहली   को कप्तानी से हटाने की योजना बना रहा था क्योंकि उनके रहते हुए  भारत  एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका ।  यही नहीं सूत्रों ने खुलासा किया है कि  कुछ महीने पहले   टीम के अंदर कोहली के खिलाफ  बगावत  भी शुरु हो गई थी।  ख़बर है   कि ड्रेसिंग   रूम में सीनियर खिलाड़ी  विराट कोहली के रवैये से खफा  थे।

IPL 2021, SRH vs RR हैदराबाद  की होगी राजस्थान से टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

virat modi

रिपोर्ट्स में आर अश्विन  का नाम सामने आया है लेकिन   इस  बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।ख़बरों की    माने तो वरिष्ठ   खिलाड़ी ने कोहली  के खिलाफ उन्हें असुरक्षित  महसूस कराने के लिए बीसीसीआई सचिव  से शिकायत की थी ।इंग्लैंड सीरीज की बात  करें तो अश्विन को प्लेइंग  इलेवन में मौका नहीं मिला था यहां तक कि चौथे टेस्ट मैच से  पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी  अश्विन के  खेलने पर बारे में कहा था ।

team india test-1-1

गौरतलब हो कि आर अश्विन  इंग्लैंड दौरे पर एक भी टेस्ट मैच के तहत कप्तान कोहली  ने मौका नहीं दिया था इसके लिए  दिग्गज खिलाड़ियों ने भी विराट कोहली की आलोचना की थी। बता दें कि टी 20 विश्व कप  के बाद भारतीयटीम में बड़े बदलाव होने वाले हैं।

T20 world cup से पहले खतरनाक  फॉर्म में आया भारत का ये खिलाड़ी, बल्ले से मचाई तबाही

virat test sad

Share this story